viral Kumbh 2025 Baba with Golden Throne: कुंभ 2025 स्वर्ण सिंहासन वाले बाबा
viral Kumbh 2025 Baba with Golden Throne
प्रयागराज कुंभ 2025 स्वर्ण सिंहासन वाले बाबा
प्रयागराज कुंभ 2025/प्रयागराज कुंभ मेले सारे रिकार्ड तोडकर विश्व का प्रख्यात कुंभ बन गया है। यहा अनेको प्रकार के साधु संत आये हुवे है जो यूं आपको आंखों से देखने को नही मिलते थे।
#कुंभ2025 #स्वर्णसिंहासनवालेबाबा
कंुभ का आज 12वां दिन है आज की खास बात यह है कि यहा पर 251 किलो का सिंहासन पर बैठे प्रसिद्ध महामंडलेश्वर अरूण गिरी बाबा जो सुर्खियों मे है। महामंडेश्वर बाबा गोल्डन बाब के नाम से भी जाने जाते है। अरूण गिरी आवाहन अखाडे के पीठाधीश्वर है जिन्हे आप अवधूत बाबा के नाम से जानते है।
सोने की चमक व नक्काशी के साथ महामंडलेश्वर सोने के आभुषण पहने सबको अपनी और आकर्षित कर रहे थे।
कंुभ के 12वे रोज श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुवे प्रशासन ने बाहर से आने वाले वाहनो की नो एन्ट्री कर दी आज तक संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 करोड के पार पहुच चुकी है।
आज शाम को पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जावेगा इसी के साथ केशव प्रसाद मोर्य डिप्टी सीएम भी महाकुंभ पहुचेंगे।
संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुवे संगम में नावो का संचालन कुछ घंटों लिये बंद कर दिया गया ।
#viralKumbh2025 Baba with #GoldenThrone: #कुंभ2025 #सोनेकासिंहासनवालेबाबा
कुंभ में पहुची बाॅलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी
कुंभ मेले में छोटा हो या बडा नेता हो या अभिनेता देश का हो या विदेश का सभी खींचे चले आ रहे है कुंभ में पहुची बाॅलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भगवा रंग के कपडे पहने संत जैसी नजर आयी, ममता कुलकर्णी किन्नर आखाडे पहूची थी जहा आचार्य महामंडलेश्वर नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की ममता कुलकर्णी इस दौरान सादगी से परिपुर्ण नजर आई।
viral Kumbh 2025 Baba with Golden Throne: कुंभ 2025 सोने का सिंहासन वाले बाबा