Sports Mahakumbh will be held in Ratlam from 20th to 23rd December.

Sports Mahakumbh will be held in Ratlam from 20th to 23rd December.

खेल चेतना मेला में बालिका क्रिकेट रहेगा आकर्षण का केंद्र

Sports Mahakumbh will be held in Ratlam from 20th to 23rd December.

20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा खेल महाकुंभ, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

रतलाम, 24 नवंबर 2025
। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के नेतृत्व में खेल चेतना मेला 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसकी तैयारियों के संबंध में खेल सलाहकार, संयोजक, सहसंयोजकों के साथ ही खेल प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर संपन्न हुई। खेल मेला में इस बार विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बालिका किकेट रहेगा, जो कि टेनिस बॉल से होगा।

Sports Mahakumbh will be held in Ratlam from 20th to 23rd December.

खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने समस्त अभिभावकों, स्कूल संचालक व प्राचार्यों से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित कर मैदान तक लाए।

Sports Mahakumbh will be held in Ratlam from 20th to 23rd December.

खेल मेले में इस बार 7 हजार से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित होगी।

स्पर्धा शहर के नेहरू स्टेडियम, अंबेडकर खेल मैदान, रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट, काश्यप सभागृह, विधायक सभागृह, संत कंवर राम नगर, लॉ कॉलेज सहित विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होगी। विभिन्न मैदानों पर योग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, व्हॉलीबॉल, शतरंज, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग की स्पर्धाएं आयोजित होगी।

Sports Mahakumbh will be held in Ratlam from 20th to 23rd December.

समिति सचिव श्री जैन ने सभी से उनसे जुड़े खेलों की सामग्री सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त खेल मैदानों को समय पर तैयार कराए जाने के साथ ही मैदानों पर बिजली, पानी, खेल सामग्री सहित अन्य व्यवस्था समय रहते पूरी करने पर जोर दिया गया।  

आयोजन से पूर्व सभी खेल मैदान तैयार कर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर व्यवस्था बनाने की बात कही।

बैठक में स्कूलों से आई खेल एवं खिलाड़ियों की एंट्री के बारे में जानकारी ली गई।

बैठक में खेल सलाहकार अशोक जैन लाला, खेल अधिकारी रूचिका शर्मा सहित अन्य ने भी सुझाव दिए।

बैठक में खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, सलाहकार अशोक जैन लाला, खेल अधिकारी रूचिका शर्मा, दीपेंद्रसिंह ठाकुर, खेल संयोजक आर.सी. तिवारी, अखिलेश गुप्ता, प्रकाश व्यास, गुलाम मोहम्मद, अमरीक राणा, जगदीश श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, संजय वशिष्ट, राजा राठौड़, मनीष जोशी, रितेश वोहरा, महेंद्र्र सोलंकी, आयुष प्रजापत, पवन सिंदल, प्रद्युम्न मजावदिया आदि खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top