Smugglers from Gujarat caught from Ratlam’s Dhodhar
Smugglers from Gujarat caught from Ratlam’s Dhodhar
Gujarat/ MP/ गुजरात के तस्कर रतलाम के ढोढर से पकडाये
गुजरात पुलिस के फरार तस्कर रतलाम के ढोढर में छिपे बैठे थे जिन्हे रतलाम की ढोढर पुलिस ने धरदबोचा।
ढोढर पुलिस के अनुसार ढोढर में ही एक मकान में आरोपी छिपे थे जिन्हे गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई।
रतलाम पुलिस द्वारा विशेष धरपकड अभियान में तस्करो को पकडा गया, ढोढर पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को मिली सूचना पर चैकी प्रभारी सत्येन्द्र रधुवंशी ने अपने साथ प्रधान आरक्षक तेजसिंह जगावत राहुल उपाध्याय, जितेन्द्र व्यास के साथ दबीस देकर तस्कर अख्तर पिता मीर मोहम्मद पठान निवासी परवलिया को पकडा है।
गुजरात पुलिस को काफी अर्शे से तस्करों की तलाश थी।
आरोपी पर राजकोट में अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी का प्रकरण दर्ज है। और तभी से आरोपी फरार बताया जा रहा है।