Shiv Sena UBT in Madhya Pradesh: रतलाम के कालूसिंह भाभर रतलाम ग्रामीण जिला प्रमुख बनाये गये

Shiv Sena UBT in Madhya Pradesh

Shiv Sena UBT in Madhya Pradesh

Shiv Sena UBT in Madhya Pradesh

शिव सेना यूबीटी मध्यप्रदेश में रतलाम के कालूसिंह भाभर रतलाम ग्रामीण जिला प्रमुख बनाये गये।


रतलाम/ शिव सेना ने रतलाम ग्रामीण से अपने संगठन में कालूसिंह भाभर को पदभार प्रदान किया है राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी व राष्ट्रीय संगठक रविन्द्र कवेशकर के आदेश पर मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा द्वारा कालू सिंह भाभर को रावटी रतलाम ग्रामीण जिला प्रमुख पद पर दायित्व सोंपा है।


संगठन की और से यह भी सुनिश्चित किया गया है कि कालू सिंह भाभर को प्रदान किये गये पद की जिम्मेदारी अपनी पुर्ण निष्ठा ईमानदारी, लगनता व गुटबाजी से उपर उठकर निभायेंगे।


संगठन ने पद भार प्रदान करते हुवे यह भी शपथ दी कि आप सदैव पद की गरिमा बनाये रखेंगे, धर्म के सिद्धांत पर चलकर कार्य करेंगे, समाज सेवा समाज सुधार व समाज की रक्षा सुरक्षा आपका ध्येय रहेगा।आप सदैव पार्टी हित में कार्य करते रहेंगे।
कालू सिंह भाभर के शिव सेना में रतलाम ग्रामीण जिला प्रमुख के दायित्व के पद पर नियुक्ति पर सभी साथीयों ने हर्ष व्यक्त किया व बधाई देते हुवे फुल मालाओं से स्वागत किया।


कालू सिंह भाभर ने पद प्राप्त करने पर कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसे पुरी निष्ठा ईमानदारी लगन के साथ आगे बढाया जावेगा।

Shiv Sena UBT in Madhya Pradesh: रतलाम के कालूसिंह भाभर रतलाम ग्रामीण जिला प्रमुख बनाये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top