Ratlam is moving ahead in cleanliness
Ratlam is moving ahead in cleanliness
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 28 सितम्बर को आयोजित होगी चित्रकला प्रतियोगिता
षासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
रतलाम 25 सितम्बर । 17 से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार 28 सितम्बर शनिवार को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में सांय 04ः00 बजे से स्वच्छता, स्वच्छता से होने वाले लाभ एवं स्वच्छता से संबंधित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
Ratlam is moving ahead in cleanliness
चित्रकला प्रतियोगिता में ड्रांईग शीट, कलर, ब्रश इत्यादि सामग्री नगर निगम द्वारा प्रदाय की जावेगी। प्रतिभागी चित्रकला प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी हेतु अजय परमार मोबाईल नम्बर 6261550925 पर संपर्क कर सकते है।
Ratlam is moving ahead in cleanliness
नगर निगम द्वारा चित्रकला में रूचि रखने वाले विद्यार्थी व नागरिकों से अपील की जाती है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में अधिकाधिक की संख्या में भाग लेवें। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जावेगा।
बर्तन, झोला, कपड़ा बैंक व थ्रीआर सेंटर किया गया प्रचार प्रसार
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
रतलाम 23 सितम्बर। 17 से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बर्तन, झोला व कपड़ा बैंक व थ्रीआर सेंटर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया ताकि नगर में कम से कम कचरा उत्सर्जित हो सकें इसके अलावा स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। इसके अलावा नगर के विभिन्न स्थानों व स्कूलों के नागरिकों व स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्वच्छता अभियान के तहत आज विभिन्न गतिविधियों को आयोजन
Ratlam is moving ahead in cleanliness
रतलाम 25 सितम्बर । 17 से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आज 26 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे स्कुल के विद्यार्थी, ब्रांड एम्बेसेडर व जनप्रतिनिधियों को जुलवानिया ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र का अवलोकन कराया जायेगा, वार्डवार सफाई मित्रों का सम्मान व शासकीय योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।
नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाये जाने हेतु स्वच्छता अभियान के तहत 26 सितम्बर गुरूवार को आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनावें।