Ratlam inspection of child care home

Ratlam inspection of child care home

Ratlam inspection of child care home

Ratlam inspection of child care home

संभागीय संयुक्त संचालक ने किया बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण

रतलाम 11 जुलाई 2024/ उज्जैन संभाग संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्री एम.एल. करनवाल ने बुधवार को बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान 10 बच्चे निवासरत थे। संयुक्त संचालक ने बालकों की दिनचर्या जानी बच्चों से चर्चा की, कक्षा अवलोकन किया। नाश्ता, भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्ति किया उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान जिला अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सुश्री अंकिता पंड्या, श्री एच.एस. अरोड़ा आदि उपस्थित थे

राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रतिभा योजना का लाभ मिलेगा

रतलाम 11 जुलाई 2024जनजातीय कार्य विभाग द्वारा एकेडमिक वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश लेने पर प्रतिभा योजना का लाभ दिया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा जेईईनीटक्लैट एआईआईएमएस,  एनडीए उत्तीर्ण कर आईआईटी नीटएन. एल. यू.एमबीबीएस (मध्यप्रदेश में स्थित शासकीय महाविद्यालय) एवं एआईआईएमएस अथवा एनडीए में अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है उन्हें प्रतिभा योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है ।

ऐसे छात्र एमपी टास (MPTASSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  एकेडमिक वर्ष 2023-24 के विद्यार्थी  एमपी टास (MPTASSC) के माध्यम से अपना आवेदन 30 जुलाई तक एवं 2024 -25 के विद्यार्थी  एमपी टास (MPTASSC) के माध्यम से अपना आवेदन 30 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top