Propaganda of planting 1001 saplings
Propaganda of planting 1001 saplings: भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ रतलाम, 1001 पौधे लगाने का प्रोपेगेंडा
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने रतलाम जिले में 1001 पौधे लगाने का लिया संकल्प
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय की उपस्थिति में 101 पौधे रोपित
रतलाम,17 जुलाई | भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पुराने कलेक्ट्रेट में स्थित गुलाब चक्र मैं 101 पौधे रोपित किए गए |
आभार प्रदर्शन फोटो सेशन से जीवन बचाना बडा मुश्किल है हमे आगे आकर पेडो को बचाना है उन्हे पालना पोषना है नये पेड पौधे लगाकर जीवन को सुरक्षित करना है।
पेड लगाने का प्रोपेगेंडा करने से फोटो खिचाने से कुछ नही होगा बारीस आने के पहले पानी के स्त्रोत की साफ सफाई कर दिखाते है किन्तु हम उन्ही स्त्रोंतो को साल भर सुरक्षित रखेंगे तो आने वाला समय भी सुरक्षित रहेगा वरना मात्र दिखावा करते रहो होगा कुछ नहीं चार दिन पोधो को लगाकर उसके बाद भुल जाओ यह दिखावा कब तक हकिकत से रूबरू हो जाओं।
हर वर्ष फोटो खीचवाते पोधे लगाते फोटो आपने हमने जरूर देखे है क्या कोई बता सकता है जो पिछले साल पेड पोधे रोपे गये थे फोटो खिचवाये गये थे उसमें इस साल कितने पौधे व पेड बन चुके है या पिछले 5 वर्ष में लगाये गये पौधों में से कितने प्रतिशत पौधों ने पेड का स्वरूप धारण किया है।
शायद यह बात तो उन फोटो खिचवाने वाले व पेड लगाने के नाम पर प्रपोगण्डा करने वालो को भी पता नही होगी।
दो चार दिन छोडकर संस्थाए पेड लगाने के नाम पर कार्यक्रम आयोजित करते है जैसा कि वर्तमान फोटो में देखा जा सकता है फोटो खिचवाने वाले तो अनेक है क्या उनमें से ओर एक भी उस पौधे की देख रेख साज संभाल एक वर्ष तक कर पायेगा नही ना? तो ऐसा दिखावा और ऐसा पेड पौधे लगाने का क्या ओचित्य? ऐसे भी उदाहरण है कि चार पौधे लगाये ओर उनकी साज संभाल कि गई ओर वर्तमान में वह पौधे पेड बनकर राहगिरों को छाव प्रदान करते है।
इन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प भी प्रकोष्ठ ने लिया है ,ताकि यह पौधे वृक्ष का रूप ले सके|
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रजनीश गोयल ने बताया कि पौधरोपण की यह मुहिम आने वाले 10 दिनों तक चलेगी| इसमें 1000 पौधे रोपित किए जायेंगे |
Propaganda of planting 1001 saplings
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा,महामंत्री निर्मल कटारिया रहे| कार्यक्रम में प्रमुख व्यापारियों के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा,जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी ,क्षेत्रीय पार्षद स्मिता महेश्वरी,प्रहलाद राठौड़,प्रवीण सोनी, मनोज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी,पार्षद योगेश पापटवाल ,रमेश चंद्र, विजय सिंह उपस्थित रहे| प्रकोष्ठ के राजेश माहेश्वरी,सुनील पोरवाल, प्रवीण गुप्ता ,सोनू चौहान,संजय दलाल ,राकेश परमार, महेश अग्रवाल ,संजय,अभय लोड़ा,मिलिंद राखेचा ,दशरथ पाटीदार ,अर्चना अग्रवाल ,अथर्व अग्रवाल, मुबारिक शेरानी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे | कार्यक्रम के अंत में प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक रजनीश गोयल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Propaganda of planting 1001 saplings