कक्षा 8 वीं के छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई अस्पताल में उपचार जारी
In Ratlam, an eighth class student jumped from the third floor and is undergoing treatment in the hospital
रतलाम 28 नवंबर/ निजी स्कूल के कक्षा 8 वीं के छात्र रिशान कटारा पिता प्रीतम कटारा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने तत्काल एसडीएम आर्ची हरित को घटना स्थल पर निरीक्षण एवं जांच के लिए भेजा। छात्र का निजी अस्पताल मे इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी स्कूल पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों और परिस्थितियों की विस्तृत जांच की जा रही है।
In Ratlam, an eighth class student jumped from the third floor and is undergoing treatment in the hospital
पीएम् श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छटी की परीक्षा 13 दिसंबर को
रतलाम 28 नवंबर/जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 वीं जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा रतलाम जिले के रतलाम, सैलाना, पिपलौदा उपखण्डों के 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा 13 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्राचार्य एस एस पुरवार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 3562 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। चयन परीक्षा के कुशल संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। समस्त अभिभावकों एवं शाला संचालकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने पाल्यों/छात्रों के साथ परीक्षा समय से 01 घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाईट www.navodayagov.in और https://cbseitms.rcil.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
