Grand celebration of Cheti Chand Festival 2025 on 30th March
Grand celebration of Cheti Chand Festival 2025
सिंधी समाज एवं चालिहा महोत्सव समिति द्वारा
चेटीचंड महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन 30 मार्च को
रतलाम । सिंधी समाज एवं चालिहा महोत्सव समिति द्वारा श्री झूलेलाल साईं का 1075 वां जन्मोत्सव के अवसर पर 30 मार्च 2025 रविवार को चेटीचंड महोत्सव 2025 हर्षोल्लास से मनाया जाएगा । साथ ही श्री अमरग्रंथ कथा एवं महाआरती का आयोजन होगा । श्री मनीष लाल साईं के आह्वान पर पूरे भारत वर्ष में सिंधी समाज जन प्रात: 10 बजे सभी मंदिरों व गुरुद्वारों में महाआरती में सम्मिलित होंगे ।
श्री रमेश चोयथानी ने बताया कि महोत्सव के तहत दिं. 25 मार्च से 30 मार्च 2025 तक प्रतिदिन प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है । जो कि नगर के विभिन्न मार्गो से होकर सिंधी गुरुद्वारा पर समापन हो रही है। आज प्रभात फेरी का सिंधी गुरु से पंचायत अध्यक्ष श्री आर.के. सतवानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर प्रारम्भ किया गया । आपने बताया कि चेटीचंड महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिवर्षानुसार सिंधु सेना रतलाम के तत्वावधान में 30 मार्च 2025 रविवार को प्रात: 10.30 बजे भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी ।
वाहन रैली
वाहन रैली टी.आई.टी. रोड़ स्थित दादी कुंदी दरबार से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण कर श्री झूलेलाल मंदिर कालिका माता परिसर में समाप्त होगी । साथ ही सायंकाल 5 बजे सिंधी समाज का विशाल चल समारोह सिंधी गुरुद्वारा से निकाला जाएगा। जो कि लोकेंद्र टॉकिज, कॉलेज रोड़, नाहरपुरा, रानी जी का मंदिर, धानमंडी, शहर सराय से लोकेंद्र टॉकिज, दो बत्ती, काला घोड़ा पोलो ग्राउण्ड से होते हुए झूलेलाल मंदिर कालिका माता मंदिर पर समाप्त होगा ।
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष आर.के. सतवानी, सिंधी गुरू द्वारा अध्यक्ष भजनलाल परमानी, रामलाल चंदानी, प्रदेश महामंत्री सिंधु सेना हाशु कल्याणी साथ ही सिंधु सेना, श्री चालिहा महोत्सव समिति आदि ने समस्त समाजजनों से 30 मार्च को चेटीचंड महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है ।