Chetanya Kashyap गरीब व मध्यमवर्गो पर रख रहे ध्यान, चेतन्य काश्यप

Chetanya Kashyap गरीब व मध्यमवर्गो पर रख रहे ध्यान, चेतन्य काश्यप, 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्य

Chetanya Kashyap is paying attention to poor and middle classes

Chetanya Kashyap is paying attention to poor and middle classes सामुदायिक भवन मध्यम व निम्न वर्ग की महती आवश्यकता : चेतन्य काश्यप

मुखर्जी नगरविरियाखेड़ी सामुदायिक भवन का लोकार्पण संपन्न

रतलाम 3 फरवरी । नगर के ऐसे मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवार जो कि मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों हेतु मंहगे-मांगलिक भवन व मैरिज गार्डन नहीं ले सकते है ऐसे परिवारों की सुविधा के दृष्टिगत विधायक सामुदायिक भवनों का निर्माण नगर के पृथक-पृथक क्षेत्रों में किया गया है।

उक्त उद्गार केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने मुखर्जी नगर, विरियाखेड़ी विधायक सामुदायिक भवन के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि सामुदायिक भवनों के निर्माण से नागरिकों को काफी सुविधा हुई है अब वे अपने मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों को सुविधाजनक रूप से अपने घर के निकट ही संपन्न कर पा रहे है।

Chetanya Kashyap गरीब व मध्यमवर्गो पर रख रहे ध्यान, चेतन्य काश्यप

उन्होने महापौर प्रहलाद पटेल व निगम परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा कि 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कर रतलाम नगर को नई दिशा दी है। नगर का कोई भी क्षेत्र विकास कार्य से अछूता नहीं है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने नगर के मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवारों की आवश्यकता देखते हुए सामुदायिक भवनों के निर्माण का संकल्प लिया, उनके द्वारा लिये संकल्प के चलते ही सामुदायिक भवनों का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि अब सामुदायिक भवनों रख-रखाव नागरिकों की जिम्मेदारी है।

Chetanya Kashyap गरीब व मध्यमवर्गो पर रख रहे ध्यान, चेतन्य काश्यप

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि मंत्री श्री चेतन्य काश्यप व महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने एक और एक ग्यारह बनकर रतलाम नगर को नई दिशा दी है, आज पुरे नगर में विकास कार्य हो रहे हैं रतलाम अब बदला-बदला सा नजर आता है।

निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि रतलाम शहर में विकास की गंगा बह रही है जहां देखो वहां विकास कार्य हो रहे है यह सब मंत्री श्री चेतन्य काश्यप व महापौर श्री प्रहलाद पटेल की सकारात्मक सोच का परिणाम है। मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने स्वागत उद्बोधन दिया।

प्रारंभ में केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, श्री जयवंत कोठारी, श्री मनोज शर्मा, श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल, श्री बलवंत भाटी, श्री अनुज शर्मा,  श्री मयूर पुरोहित, श्री विनोद यादव, श्री निलेश गांधी, श्री नन्दकिशोर पवांर,  श्री भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य श्री पप्पू पुरोहित, अनिता कटारा, श्री दिलीप गांधी, श्री विशाल शर्मा, 

Chetanya Kashyap गरीब व मध्यमवर्गो पर रख रहे ध्यान, चेतन्य काश्यप

श्री अक्षय संघवी, श्री मनोहरलाल राजू सोनी, श्री रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद श्री रणजीत टांक, श्रीमती शबाना, श्रीमती कविता चौहान, देवश्री पुरोहित, श्रीमती संगीता सोनी, क्षेत्रिय पार्षद प्रतिनिधि श्री जयेश वसावा, पार्षद प्रतिनिधि श्री शेरू पठान, श्री गौरव त्रिपाठी, श्री विजयसिंह चौहान के अलावा श्री शिवम् राजपुरोहित, श्री रामबाबु शर्मा सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top