Banka Bihar: Murder of Bhole's devotee Kanwariya.

Banka Bihar: Murder of Bhole’s devotee Kanwariya.

Banka Bihar: Murder of Bhole’s devotee Kanwariya.

Banka Bihar: Murder of Bhole’s devotee Kanwariya.

बांका बिहार: भोले के भक्त कांवरिया की हत्या

बांका बिहार /27 जूलाई 2024/ भोले के भक्त कांवरिया की हत्या का मामला बांका बिहार से सामने आया जहा मृतक कांवरिया की पहचान झारखंड के धनबाद निवासी 22 वर्षीय आशी मंडल के रूप में हुई

बिहार के बांका में देवघर जल लेकर जा रहे कांवरिया की हत्या, लूट का विरोध करने पर चाकू से किया वार जिससे की कांवरिया की मौत गई। बताया जा रहा है कि अपने अन्य साथियों के साथ भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम स ेजल लेकगर देवघर के लिये भोले के धाम के लिये निकला था।

यह घटना उस वक्त हुई जब कटोरिया थाना इलाके में कांवड यात्रा मार्ग पर गुरूवार रात को उसे शौच लगी तो शौच करने गया तभी किसी अज्ञान बदमाश ने कांवरिया का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की इस बात का विरोध करने पर बदमाश ने कांवरिये आशीष पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आशीष ने मदद के लिये अपेन साथियों को आवाज लगाई चीख सुनकर अन्य कांवरिये मौके पर जब पहूचें तो आशीष की हालत गंभीर थी। ओर इलाज के दौरान दम तौड दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top