Applications invited for farmer registry for farmers in Ratlam
Applications invited for farmer registry for farmers in Ratlam
जिले के किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत, आवेदन आमंत्रित
रतलाम 17 मार्च 2025/ जिले में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री की शुरूआत की गई है। इस प्रणाली के तहत प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान आईडी (फार्मर आईडी) बनाया जा रहा है।
जिले के किसानों को सूचित किया जाता है कि फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का कार्य अभियान के रुप में किया जा रहा है। जिले में शत-प्रतिशत फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन एवं डिजिटल क्राप सर्वे कार्य समयसीमा में पूर्ण करने हेतु स्थानीय युवाओं की आवश्यकता है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस हेतु इच्छुक स्थानीय युवा जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो तथा कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण हो तथा एंड्राइड मोबाइल पर कार्य करने में सक्षम हों, संबंधित तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
चिन्हांकित स्थानीय युवा को प्रति फार्मर आईडी बनाए जाने हेतु 10 रुपए एवं प्रदत्त बकेट के अलावा प्रत्येक अतिरिक्त खाता जोडने हेतु 5 रुपए स्थानीय युवा को प्रदान की जाएगी। डिजिटल क्राप सर्वे कार्य हेतु प्रति सर्वे नम्बर प्रथम फसल हेतु 8 रुपए तथा प्रत्येक अतिरिक्त फसल हेतु 2 रुपए इस प्रकार प्रति सर्वे नम्बर अधिकतम राशि 14 रुपए के मान से स्थानीय युवा को प्रदान की जाएगी। स्थानीय युवा को राशि का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा।