Amrit bath started from 10 o'clock Prayagraj: प्रयागराज 10 बजे से अमृत स्नान शुरू प्रयागराज यहा मची भगदड में आपका का कोई नही अपनो को तलाश रहे श्रद्धालु

Amrit bath started from 10 o’clock Prayagraj: प्रयागराज 10 बजे से अमृत स्नान शुरू, प्रयागराज यहा मची भगदड में आपका का कोई नही Devotees searching for their loved ones

Amrit bath started from 10 o’clock Prayagraj

Amrit bath started from 10 o’clock Prayagraj

Prayagraj 10 बजे से अमृत स्नान शुरू, प्रयागराज यहा मची भगदड में आपका का कोई नही

प्रयागराज कुम्भ मेले में रात 2 बजे भगदड मच गई कारण मौनी अमावस्या को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की अपार संख्या थी जो बिती शाम से ही घाटो की और अपना रूख करने की लगी थी।

सीएम योगी व प्रधानमंत्री स्थिति पर लगातार अपनी नजर बनाये हुवे हुवे मैराथान बैठको का दौर लगातार चल रहा है अपनो से बिछडे लोगो के लिये अनाउंसमेंट की सुविधा है किन्तु कई श्रद्धालु अनभिग्य होने के चलते समझ नही पा रहे है।

प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के भगदड़ मच गईण् महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर भीड़ बढ़ने से यह भगदड़ मचीण्हा.कुंभ मेले में अभी संगम तट पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ है. महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने एक घंटे में 04 बार सीएम योगी से बातचीत की है

बहरहालए एहतियात के तौर पर महाकुंभ में आज के अमृत स्नान पर फिलहाल रोक लग गई हैण् खुद अखाड़ों ने यह फैसला किया हैण् भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद की ओर से अमृत स्नान स्थगित करने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हुए हैं

Amrit bath started from 10 o’clock Prayagraj
घायलों को एम्बुलेंस से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया गयाए जहां इनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, महाकुंभ मेला और भगदड़ से जुड़ी हर खबर के लिए यहां बने रहें

महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के घायल होने की सूचना के बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बुधवार को कहा कि अखाड़े भीड़ कम होने पर अमृत स्नान करेंगे. इस बीच खबर है कि सुबह 10 बजे से अमृत स्नान शुरू हो जाएगा, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. अभी स्थिति सामान्य है

Amrit bath started from 10 o’clock Prayagraj
इससे पहलेमहाकुंभ में हुई इस घटना के मद्देनजर संतों ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान सुबह स्थगित कर दिया थाण् बुधवार तड़के संगम पर अवरोधक टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए और उनका इलाज मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में जारी है

Amrit bath started from 10 o’clock Prayagraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top