Air India flights from Gaya ji Airport to Delhi will start from September 1, ticket booking starts, know the fare

Air India flights from Gaya ji Airport to Delhi will start from September 1, ticket booking starts, know the fare

Air India flights from Gaya ji Airport to Delhi will start from September 1, ticket booking starts, know the fare

Air India flights from Gaya ji गया एयरपोर्ट से एयर इंडिया की दिल्ली के लिए उड़ानें 1 सितंबर से, टिकट बुकिंग प्रारंभ कितना होगा किराया जाने

काफी इंतजार के बाद गया एयरपोर्ट से एयर इंडिया की नई दिल्ली के लिए उड़ानें 1 सितंबर से शुरू होंगी। टिकट बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है, लगातार यात्रियों की मांग को देखते हुवे निर्णय लिया गया जिसमें इकनॉमिक क्लास का किराया 7122 और बिजनेस क्लास का 25,000 तय किया गया है। यह सेवा घरेलू और विदेशी यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी।

पांच वर्षों के बाद गया जी एयरपोर्ट से एयर इंडिया की शुरुआत केवल लोकल यात्रियों के साथ-साथ विदेशी यात्रीयों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। खासकर वैसे लोगों के लिए जो विदेश से गया जी और बोधगया की यात्रा के लिए दिल्ली होते हुए भारत आते हैं।

देशी और विदेशी पर्यटकों को एयर इंडिया की सेवा शुरू करना काफी फायदेमंद होगा। वहीं, स्थानीय व्यवसायियों, छात्रों और विदेशी पर्यटकों को दिल्ली की यात्रा के लिए दूसरा विकल्प उपलब्ध होंगे। मालूम हो की देश में कोरोनख महामारी के क्रम में 2021 में गया एयरपोर्ट से एयर इंडिया की उड़ान अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया था।

Air India flights from Gaya ji Airport to Delhi will start from September 1, ticket booking starts, know the fare

इधर, एयर इंडिया ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए टूर ऑपरेटर से संपर्क कर शेडयूल जारी कर दिया है। साथ ही टिकट की बुकिंग की शुरुआत कर दी है। एयर इंडिया के फ्लाइटों की सेवा शुरू होने के बाद गया हवाई अड्डा की उपयोगिता और यात्री की ट्रैफिक दोनों में बढ़ोतरी होगी। एयर इंडिया की दिल्ली की उड़ान शुरू किए जाने की घोषणा के बाद लोगों में काफी खुश है।

चेन्नई और मुंबई समेत अन्य जगहों की उड़ान भी शुरू करने की उठी मांग
एयर इंडिया फ्लाइट गया जी से दिल्ली की उड़ाने शुरू किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने अन्य स्थानों के लिए भी उड़ान शुरू किए जाने की मांग शुरू हो गयी है।

Air India flights from Gaya ji Airport to Delhi will start from September 1, ticket booking starts, know the fare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top