2025 State Level Regional Industries, Skill and Employment (RISE) Conclave

2025 State Level Regional Industries, Skill and Employment (RISE) Conclave

2025 State Level Regional Industries, Skill and Employment (RISE) Conclave

2025 State Level Regional Industries, Skill and Employment (RISE) Conclave

एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप से मिला लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल
कॉन्क्लेव को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया
रतलाम, 25 जून।
 राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज, स्कील एण्ड एम्प्लायमेंट (राइज़) कॉन्क्लेव के संबंध में लघु उद्योग भारती रतलाम ईकाई एवं नमकीन क्लस्टर ईकाई के पदाधिकारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप से मिले। संघ के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की और कॉन्क्लेव को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

मंत्री श्री काश्यप ने सभी से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने एवं रतलाम के युवाओं को प्रेरित करने की बात कही। जिस पर उद्योगपतियों ने रतलाम में आयोजित हो रहे कॉन्क्लेव में हर तरह से सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।

2025 State Level Regional Industries, Skill and Employment (RISE) Conclave

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि रतलाम के इतिहास में पहली बार एसा वृ़हद आयोजन होने जा रहा है जो शहर के लिए गौरव की बात है। लघु उद्योग भारती रतलाम ईकाई एवं नमकीन क्लस्टर ईकाई ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आयोजन को लेकर शहर में अपार उत्साह है। इससे शहर के विकास को नई गति मिलेगी।

2025 State Level Regional Industries, Skill and Employment (RISE) Conclave
कॉन्क्लेव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 27 जून को रतलाम के पोलोग्राउण्ड में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से सीधे संवाद करेंगे। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती मालवा प्रांत के संयुक्त सचिव संजय व्यास, अनिल सारड़ा, रोहित मालपानी, शैलेन्द्र सुरेका, मोहित पगारिया, नीलेश बोरदिया, संदीप सकलेचा, अभिषेक मंत्री, अचिंत्र पोरवाल के साथ नमकीन क्लस्टर लघु उद्योग भारती के धर्मेन्द्र मारू, मनेन्द्र रिंकु कृष्णानी, विजय माहेश्वरी, बाबुलाल प्रजापत, प्रवीण कसेरा, योगेश परमार, नितिन खण्डेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top