2025 Mahakumbh: 2025 महाकुंभ योगी आदित्यनाथ की संगम में डुबकी
2025 महाकुंभ योगी आदित्यनाथ की संगम में डुबकी लगायेंगे इसी के साथ विशेष कैबिनेट की बैठक भी आयोजित कि गई है।
मुख्यमंत्री योगी श्रृद्धालुओं के साथ संगम के तट पर संगम में डुबकी लगायेंगे।
बताया गया है कि 54 मंत्रियों की एक बैठक आमंत्रित कि है जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
यह विशेष बैठक दोपहर में यानी कुछ समय पश्चात शुरू होने वाली है। बैठक को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजामात किये गये है। इसी के साथ संगम में आने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
घाट का होगा निरिक्षण
योगी संगम में बनाये गये घाटो का निरिक्षण मोटरबोट में बैठ कर करेंगे इसके पूर्व पूरे मंत्रिमंडल के साथ पूजा अर्चना कि जावेगी ततपश्चात त्रिवेणी में स्नान होगा।
2025 Mahakumbh