11 Aug Shiv Aarti: युवा संकल्प ग्रुप करने जा रहा शिव आरती
RATLAM/ Yuva Sankalp Group is going to perform Shiv Aarti: युवा संकल्प ग्रुप करने जा रहा शिव आरती
रतलाम में इस बार सावन सोमवार सुने सुने निकलते जा रहे है ऐसे में युवा अंकुश श्रीवास्तव व उनके ग्रुप द्वारा आने वाली 11 अगस्त को रतलाम के सबसे व्यस्तम चोराहे व शहर की शान दो बत्ती चोराहे पर विशाल शिव आरती का आयोजन किया जाना है।
पिछले सावन सोमवार तो चुनावी सरगर्मीयों में बीत गये जिसकी यादें आती है इस बार के सावन सुने व सुखे निकल रहे है ऐसे में यह एक अनुठी पहल शहर की धर्मप्रेमी जनता में नया जोश भरेगी एवं शिवआरती को एक साथ करने का अनुभव-आनन्द प्राप्त होगा।
युवा संकल्प ग्रुप इसके लिये शहर की अधिक से अधिक जनता को आमंत्रित करने का प्रयास कर रहा है ओर धर्म के कार्यक्रम में उपस्थित होने का निमंत्रण दे रहे है।
आने वाली 11 अगस्त शाम को 7ः30 बजे रतलाम के दो बत्ती चोराहे पर शिव आरती में पधारना है आयोजक अंकुश श्रीवास्तव एवं मित्र मण्डल एवं युवा संकल्प ग्रुप रतलाम निवेदन करता है।
11 Aug Yuva Sankalp Group Shiv Aarti
11 Aug Yuva Sankalp Group is going to perform Shiv Aarti: युवा संकल्प ग्रुप करने जा रहा शिव आरती