शीघ्र ही नए स्वरूप में दिखाई देगा हनुमान बाग मंदिर

शीघ्र ही नए स्वरूप में दिखाई देगा हनुमान बाग मंदिर

शीघ्र ही नए स्वरूप में दिखाई देगा हनुमान बाग मंदिर

रतलाम।  बाजना बस स्टैंड के आगे अमृत सागर तालाब के किनारे प्राचीन सिद्ध स्थल श्री हनुमान बाग में स्थित हनुमान मंदिर का नव निर्माण कार्य जारी है । श्री सनातन धर्म मानव कल्याण न्यास द्वारा सदियों पुराने स्थित इस हनुमान मंदिर के प्रांगण में पुराने पंडाल को विस्तृत आकार दिया जा रहा है । मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज के गर्भगृह के एक तरफ शिव मंदिर तथा दूसरी तरफ श्री राम जी की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है ।

विगत दिवस मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति का समिति ट्रस्ट सदस्यों सर्वश्री नवनीत सोनी, अनिल झालानी, रामचन्द्र जी शर्मा, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, पं. संजय गामोठ, दिनेश अग्रवाल आदि के द्वारा अवलोकन किया गया ।

शीघ्र ही नए स्वरूप में दिखाई देगा हनुमान बाग मंदिर

समिति के सदस्यों ने बताया कि वहीं मंदिर का शिखर निर्माण अब पूर्णता की ओर है ।  मंदिर परिसर में वैवाहिक व अन्य सामाजिक आयोजन के लिए बड़े-बड़े कमरों का एवं एक अतिथि गृह का निर्माण भी किया गया। साथ ही मुख्य पांडाल का आकार भी बड़ाया गया है ।

शीघ्र ही नए स्वरूप में दिखाई देगा हनुमान बाग मंदिर

यह सम्पूर्ण कार्य निर्माण ट्रस्ट निधि, दानदाताओं तथा भक्तगणों के सहयोग से किया जा रहा है । श्री सनातन धर्म मानव कल्याण न्यास द्वारा मंदिर को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए अगले चरण में बड़ी करोड़ों की योजनाएं बनाने पर विचार किया जा रहा है। न्यास द्वारा इस कार्य को चरण दर चरण एक भव्य  धार्मिक स्थल का स्वरूप प्रदान करने की कार्य योजना बनाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top