रतलाम जिला जनपद पंचायत में 72 सचिवों का सामूहिक तबादला
रतलाम जिला जनपद पंचायत में 72 सचिवों का सामूहिक तबादला: Mass transfer of 72 secretaries in Ratlam District Janpad Panchayat
रतलाम जिला जनपद पंचायत में सचिवों का सामूहिक तबादला काफी समय से किया जाना था,
रतलाम जिला जनपद पंचायत में सचिवों के थोक तबादले किये गये कई समय से यह बात सामने आ रही थी कि, सचिवों के तबादले होना है जिला जनपद रतलाम से ग्राम पंचायत सचिवों के नई पदस्थापना को लेकर बात सामने आई कि कई सचिव एक ही पंचायत में कई वर्षो से ठटे हुवे थे। जिसको लेकर शिकायत भी प्राप्त हो रही थी।
वर्तमान में कई पंचायते ऐसी है जिनके सचिवों के तबादले होना चाहिये जिसमें बिबडोद-बंजली सामिल है यहा पर सचिव अपनी मोटी इनकम को देखते हुवे तबादले कराये जाने या तबादलना नही किये जाने को लेकर अटकले लगाते रहते है।
बंजली में भुपेन्द्र सिंह राठौर व बिबडोद में दिलीप पाटीदार एवं ईटावा माताजी में पदम सिंह ठाकूर जो कि कई वर्षो से एक ही पंचायत को पकडकर बैठे है इन पंचायत कर्मीयों सचिवों के आखिर दबालने क्यो नही किये गये यह प्रश्नचिन्ह पैदा करता है क्या इनके दबादले नही किये जाने में कही किसी का स्वार्थ है या मोटी कमाई या कुछ और ………………
पंचायत कर्मीयों की कई शिकायते पुर्व में प्राप्त हुई थी जिसमें बंजली, बिबडोद ईटावा माजी आदी और भी पंचायत में सचिव मोटी रकम वसूल करते हुवे मनमर्जी से नामांतरण मकान परमिशन देते है या आम गरीब जनता के कार्य करने को लेकर पैठा ऐंठा जाता है। यानी कि यही माना जाता है कि मोटी इनकम का जरीया यह पंचायते मुख्य है।
रतलाम जिला जनपद पंचायत में 72 सचिवों का सामूहिक तबादला