प्रभारी मंत्री विजय शाह पत्रकारो के सवालो से भागे
Minister in charge Vijay Shah ran away from questions from journalists.
Ratlam प्रभारी मंत्री विजय शाह पत्रकारो के सवालो से भागे
रतलाम प्रभारी मंत्री कु़ंवर विजय शाह रतलाम आनन फानन में आये झटट से प्रेसवार्ता की जब पत्रकारो के सवालो की बारिस शुरू हुई प्रभारी मंत्री सवालो से बचने के लिये भाग खडे हुवे।
मंत्री विजय कुंवर शाह मात्र अपनी उपस्थिति रतलाम में दर्ज करवाये जाने पहूचे थे उनके पास सवालो के किसी भी प्रकार का जवाब नही था।
प्रभारी मंत्री कु़ंवर विजय शाह से जब सवाल किया जाने लगा सुनकर खडे हो गये और बगेर जवाब दिये फुर्ती से चले गये
Minister in charge Vijay Shah ran away from questions from journalists.
प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में अपराध बढ़ने के क्या कारण हैं?
पुलिस थानों में स्टाफ की कमी कब तक दूर होगी?
भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई आखीर क्यों नहीं होती?
जनसुनवाई में दिए गए आदेशों का पालन कितने समय में और क्यों नहीं होता?
ऐसे कई सवाल थे जिनसे बचने हेतु प्रभारी मंत्री बगैर जवाब दिये उठ कर चले गये।
Minister in charge Vijay Shah ran away from questions from journalists.
वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए गए प्रयासों पलब्धियों इत्यादि से अवगत कराने प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभागए भोपाल गैस राहत पुर्नवास विभाग मंत्री डॉण् कु़ंवर विजय शाह 13 दिसंबर 2025 को शाम 4 :30 बजे कलेक्टर कार्यालय रतलाम के सभा कक्ष में प्रेस कान्फ्रेंस के लिये पहुचे । मंत्री का उददेश्य मात्र सरकार कुछ उपलब्धियो पर प्रकाश डालना था किन्तु जो कमिया है उसे कैसे दुर किया जावे यह कतई नही था।
