जीडी हास्पिटल अपनी गिरी इज्जत को सुधारने में जुटा: रतलाम को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं की नई सौगात
जीडी हास्पिटल अपनी गिरी इज्जत को सुधारने में जुटा
ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट की परेशानीए एक ही स्थान पर मरीजों को मिलेगा अत्याधुनिक विश्वसनीय इलाज।
सुपर स्पेशलिटी जीडी हॉस्पिटल का शुभारंभ 8 जून को हुआ
Ratlam जीडी हास्पिटल अपनी गिरी इज्जत को सुधारने में जुटा
पिछले महिनों में हमने आपने देखा किस प्रकार जीडी हास्पिटल व मेनेजमेंट ने गरिब, असहाय, निर्धन मरीजो को इलाज के नाम पर लुटा।
अपनी गिरती प्रतिष्ठा को बनाने के लिये जीडी हास्पिटल शरहवासीयों के लीये नये जतन कर रहा है जिसमें एक नया नाम जुड गया।
रतलाम। रतलाम जिले को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई और बड़ी सौगात मिली। अब हृदय रोगियों एवं न्यूरोसर्जरी की दरकार वाले मरीजों को आकस्मिक चिकित्सा के लिए बाहर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
8 जून को सुबह 10रू30 बजे जीण्डीण् सुपर स्पेशलिटी विभाग का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉण् लीला जोशी रही एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल ने करी। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व किसान आयोग के अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदारए सीएमएचओ डॉण् संध्या बेलसरे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेलवे हॉस्पिटल डॉण् राजेश कुमार बेन रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ लीला जोशी ने आपने सम्भोधन मे कहा की डॉक्टर ने जो सिखा है वोह बताता है पर डॉक्टर को जो मति भगवन देता उससे मरीज ठीक होना ही है एवं डॉ लेखराज पाटीदार को रतलाम शहर को नई सोगात के लिए बधाई प्रेषित एवं महापौर प्रहलाद पटेल ने आपने सम्भोधन मे कहा की डॉक्टर एक भगवान का रूप होता है और पेशेंट भी एक भगवान की तरह ही है वह अगर किसी डॉक्टर पर भरोसा करता है तो उसी डॉक्टर के पास जाता हैए हमारे मोदी जी ने 5 लाख तक का फ्री इलाज योजना चालू कि वह आयुष्मान योजना जी डी हॉस्पिटल में चालू है एवं सभी से अनुरोध किया कि शहर अपना है सफाई का विशेष ध्यान रखेद्
जीडी हास्पिटल अपनी गिरी इज्जत को सुधारने में जुटा
अब 24/7 सुपर स्पेशलिटी इमरजेंसी सेवा
जीडी हॉस्पिटल में अब विशेष रूप से उन मरीजों और परिजनों को रतलाम जैसे शहर में ही सुविधा मिल सकेगी जिन्हें हार्ट अटैकए रीढ़ की हड्डी की समस्या या एक्सीडेंट में मजबूरी में बड़े शहरों में भागकर जाना पड़ता था। हृदय रोग के उपचार के लिए कैथ.लैब का संचालन वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अनुराग जैन द्वारा किया जाएगाए जिसमें एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी एवं पेसमेकर की सुविधाएं मिलेंगी। हृदय रोग विभाग की टीम में अन्य चिकित्सकों में अनुभवी डॉ भरत कुमरावतए डॉ विजय पाटीदार शामिल हैं।
जल्द ही आयुष्मान भारत योजना में भी इन बीमारियों का इलाज इस हॉस्पिटल में हो पाएगा। डॉण् अनुराग जैन अपोलो हॉस्पिटल भोपालए सागरए अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके साथ ही न्यूरोसर्जन डॉण् प्रतीक मालपानी भी अपनी सेवाएं देंगे। इससे रोड एक्सीडेंट में हुई हेड इंजरी की स्थिति में ब्रेन से जुड़े जटिल रोगों का भी उच्च तकनीक के माइक्रोस्कोप से ऑपरेशन यहां हो सकेगा। 24 घंटे इमरजेंसी आईसीयूए सर्जरी और केयर भी मिलेगी। महिलाओं के लिए डॉण् राधा वर्मा द्वारा आईवीएफ सेंटर के माध्यम से मरीज का उपचार किया जा रहा है।
जीडी हास्पिटल अपनी गिरी इज्जत को सुधारने में जुटा
हॉस्पिटल में ये सेवाएं भी रहेंगी जारी
अस्पताल में रतलाम को पहले मॉड्यूलर ओटी घुटना कूल्हा का प्रत्यारोपण और कई चिकित्सा सुविधा देने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ लेखराज पाटीदार यूरो सर्जन डॉ गौरव नाहर भी सतत रूप से अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। इस अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ पीण् विलियम कैंसर रोगों के लिए ऑन्कोलॉजिस्ट कैंसर सर्जन डॉ शैलेश पाटीदार मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ राजेश पाटीदार एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र वैष्णव पैथोलॉजिस्ट डॉ सलोनी जैन की सेवाएं भी मिलेंगी।
डॉ राधा वर्मा द्वारा प्रसूति एवं महिला रोग विभाग व आईवीएफ सेंटर के माध्यम से भी लाभ दिया जा रहा है जिसमें महिलाओं के ऑपरेशन दूरबीन द्वारा किए जाएंगे । वहीं हॉस्पिटल में घुटने के रिप्लेसमेंट की आधुनिक रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सुविधा स्टार्ट हो रही है।
मरीजों को एक ही स्थान पर सभी सुविधा
जीडी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिसए फ्रैक्चर एवं जोड़ प्रत्यारोपणए किडनी स्टोन एवं प्रोस्टेट मरीजों को निशुल्क उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है। जल्द ही योजना में एंजियोप्लास्टी एवं एंजियोग्राफी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसी परिसर में मरीजों के लिए एमआरआई और सीटी स्कैन एवं सोनोग्राफी जैसी जांचों का सेंटर भी उपलब्ध है ताकि मरीजों को एक्सीडेंट या गंभीर स्थिति में यहां से वहां ना दौड़ना पड़े। अस्पताल के स्टाफ और परिवार ने नागरिकों से रतलाम में ही मिलने वाली इन चिकित्सा सौगातों का लाभ लेने की अपील की है।
जीडी हास्पिटल अपनी गिरी इज्जत को सुधारने में जुटा