While filling petrol at Reliance petrol pump in the heart of Ratlam city, a motorcycle suddenly caught fire and turned into a ball of fire.

While filling petrol at Reliance petrol pump in the heart of Ratlam city, a motorcycle suddenly caught fire and turned into a ball of fire.

’’रतलाम पेट्रोल पंप पर मोटर सायकल में लगी आग बाल.बाल बचे लोग’’

While filling petrol at Reliance petrol pump in the heart of Ratlam city, a motorcycle suddenly caught fire and turned into a ball of fire.

रतलाम शहर के मध्य स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई और वह आग के गोले में बदल गई।

’’रतलामए 24 सितम्बर ’’ शहर के मध्य स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गयाए जब पेट्रोल भरवाते समय एक स्कूटर में अचानक आग लग गई। चंद पलों में मोटर सायकल आग का गोला बन गयाए लेकिन समय रहते उठाए गए कदमों से बड़ा हादसा होने से टल गया।

While filling petrol at Reliance petrol pump in the heart of Ratlam city, a motorcycle suddenly caught fire and turned into a ball of fire.

घटना दोपहर करीब 1रू45 बजे की हैए जब एक युवक अपनी मोटर सायकल में पेट्रोल भरवा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों अर्जुन पालीवाल व अन्य नागरीको के अनुसार, जैसे ही पेट्रोल मशीन से ईंधन भरना शुरू हुआ, मोटर सायकल के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।

पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आपातकालीन अग्निशमन यंत्र ;फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया और आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोग भयभीत हो गए और अफरा.तफरी मच गई। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी अर्जुन पालीवाल व अन्य नागरीको ने बतायाए ष्सब कुछ चंद सेकंड में हुआ। अगर कर्मचारी सक्रियता नहीं दिखाते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

While filling petrol at Reliance petrol pump in the heart of Ratlam city, a motorcycle suddenly caught fire and turned into a ball of fire.

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि स्कूटर के वायरिंग सिस्टम में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे यह आग लगी।

यह घटना एक बार फिर शहरवासियों को आग और पेट्रोलियम उत्पादों के प्रति सावधानी बरतने की चेतावनी देती है। पेट्रोल पंप जैसी संवेदनशील जगहों पर जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top