Viraje Vidhanharta: घर घर विराजे विध्नहर्ता, गणेश चतुर्थी पर क्या नही करे, शुभ मुहूर्त, 10day

Viraje Vidhanharta: घर घर विराजे विध्नहर्ता, गणेश चतुर्थी पर क्या नही करे, शुभ मुहूर्त

Viraje Vidhanharta: घर घर विराजे विध्नहर्ता, गणेश चतुर्थी पर क्या नही करे, शुभ मुहूर्त

INDIA/ देव भुमि भारत वर्ष में आज घर घर दुखों को हरने वाले विघ्नहर्ता विराजीत किया जा रहा है।

भारत गणेश चतुर्थी का पर्व बडी धूम धाम के साथ भक्त मना रहे है जिसको लेकर चार रोज पूर्व से ही तैयारीया शुरू कर दी थी। दस दिवस तक मनाये जाने वाला गणेश पर्व बडी भक्तीभाव के साथ मनाया जाता है।इसमें गणेश जी की स्थापना से लेकर विसर्जन तक दस दिवस में रोज भजन किर्तन होते है गणेश जी को प्रसन्न रखने के लिये भक्त पूरी तैयारीया करते है।

Viraje Vidhanharta: घर घर विराजे विध्नहर्ता, गणेश चतुर्थी पर क्या नही करे, शुभ मुहूर्त
आज से शुरू हुवे गणेश चतुर्थी उत्सव 17 सितम्बर को गणेश विसर्जन के साथ समाप्त होगा। गणपती बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ गणेश जी को घर लेकर आये भक्त धूम धाम से नाचते गाते ढोल ढमाको के साथ निकले।


गणेश चतुर्थी के दिनों में आप यह उपाय कर सकते है जिससे भक्त को लाभ होगा।


अगर आपको व्यापार में धन में वृद्धि करनी है तो इस उपाय को अवश्य करना चाहिये। गणपति जी के समक्ष देशी गाय के घी का दीपक लगाये एवं साथ ही दाल अनाज का गरीको को दान करें। जिससे गणपति प्रसन्न होते है।

Viraje Vidhanharta: घर घर विराजे विध्नहर्ता, गणेश चतुर्थी पर क्या नही करे, शुभ मुहूर्त
तेज बुद्धि के लिये गणेश मंत्र की एक माला अवश्य करें मंत्र है मेधोल्काय स्वाहा।


इसी के साथ अगर किसी को नजर लग गयी है तो गोबर के उपले में कपूर ओर 6लौंग की आहूतिया दे जिससे बुरी नजर का प्रकोप दूर होता है ऐसी मान्यता है।


गणपति जी को दुर्वा बहूत अधिक पसंद है आप गणपति जी को दूर्वा व लडडू, हल्दी अर्पण करें इससे घर में बनी हुई नकारात्कता दूर होती है ओर पारीवार में सुख समृद्धि आती है।


गणेश चतुर्थी पर क्या करें क्या ना करे इसके संबंध में बहूत कम लोगो को पता होता है यह जानने का विषय है कि गणेश चतुर्थी पर क्या नही करना चाहिये तो गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्रमा के दर्शन करना वर्जीत होता है क्यों कि गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्र दर्शन करने पर कलंक लगने का भागीदार बनना पडता है इसलिये कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी पर चन्द्रदर्शन करना वर्जीत है। वरना झूठे आरोप लग सकते है।

Viraje Vidhanharta: घर घर विराजे विध्नहर्ता, गणेश चतुर्थी पर क्या नही करे, शुभ मुहूर्त: मिटटी के बने गणपती की प्रतिमा

पीओपी के गणपती जी की प्रतिमा को कम से कम उपयोग करना चाहिये साथ ही मिटटी के बने गणपती की प्रतिमा का उपयोग करने से पर्यावरण की सुरक्षा होती है जो जनमानस के हित में।

Leave a Comment

nagar nigam ratlam