स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 22916 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
Under the Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyan, health check-up of 22916 people was done.
जिले में 881 शिविरों में 22916 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत निरंतर 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे
रतलाम 21 सितंबर / रतलाम जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का संचालन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि 17 सितंबर से 20 सितंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार रतलाम जिले में कुल 881 शिविरों का आयोजन किया गया है, जिसमें 22916 लोगो की जांच की गई।
कुल 2555 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। 327 नई गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया। 3973 महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई, 313 गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क के रूप में चिह्नित की गई। 371 गर्भवती महिलाओं को एमसीपी कार्ड प्रदान किया गए।
12449 लोगों की बीपी की जांच की गई, 11770 लोगों की शुगर की जांच की गई। 8180 महिलाओं की मुख कैंसर की स्क्रीनिंग, 4605 महिलाओं की स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग, 1566 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। 5269 लोगों की टी बी की स्क्रीनिंग की गई। 164 बच्चों को एम आर 1 और 169 बच्चों को एम आर 2 का वैक्सीनेशन किया गया।
सिकल सेल एनीमिया अंतर्गत 6840 लोगों की जांच की गई। स्वैच्छिक रक्तदान के दौरान 526 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। 3349 महिलाओं को पोषण परामर्श दिया गया।
2004 महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी परामर्श दिया गया। 5327 लोगों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। 709 लोगों का दांत संबंधी जांच उपचार, 711 लोगों को नेत्र रोग संबंधी जांच उपचार तथा कुल 94 लोगों को रेफरल किया गया । अभियान अंतर्गत 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।
Under the Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyan, health check-up of 22916 people was done.