Under the campaign '1 Ped Maa Ke Naam' officers/employees including the collector planted trees

Under the campaign ‘1 Ped Maa Ke Naam’ officers/employees including the collector planted trees

Under the campaign ‘1 Ped Maa Ke Naam’ officers/employees including the collector planted trees

Under the campaign ‘1 Ped Maa Ke Naam’ officers/employees including the collector planted trees

एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान अंतर्गत कलेक्टर सहित अधिकारी/कर्मचारियों ने किया पौधारोपण

रतलाम 5 जून 2025/’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत आज5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर सहित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अभियान के तहत लोगों को अपनी माँ के प्रति प्यार, सम्मान और आदर के चिह्न के रूप में तथा पेड़ों और धरती मां की सुरक्षा की शपथ लेने के लिए, एक पेड़ लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। इस अभियान का उद्देश्य, भू-क्षरण को रोकना और पर्यावरण को संरक्षित करना है।

पर्यावरण दिवस पर कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा पंचवटी का पौधारोपण किया गया। जिसमें बरगद, पीपल, नीम, आंवला, आम का पौधा तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा सिंदुर, शीशम, कटहल, सहतुस, आवंला, आम, आदि के पौधे रोपे गए।

          इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर राधा महंत, आर्ची हरित, सहायक कार्यपालन अधिकारी श्री निर्देशक शर्मा, डीपीसी श्री धर्मेंद्र सिंह, जिला योजना अधिकारी श्री बी के पाटिदार, श्री त्रिलोकचंद्र वास्कले, श्री पुरूषोत्तम सोमानी, श्री अनिल सोनी सहित जन अभियान परिषद जिला समन्वय श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री राजेश सोलंकी नवांकुर संस्था से श्री ओमप्रकाश पाटीदार, श्री जितेन्द्र राव, पंतजलि से श्री विशाल वर्मा, श्री राजेश चांदवानी, श्री विजयेश राठौड आदि उपस्थित रहे।

Under the campaign ‘1 Ped Maa Ke Naam’ officers/employees including the collector planted trees

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top