15 नवम्बर 2025 को “जनजातीय गौरव दिवस“ के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाएंगे
Tribal Pride Day on 15 November 2025
रतलाम 14 नवंबर/ 15 नवम्बर को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा 150वीं जयंती समापन वर्ष के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले मे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा । सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि
अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाना एवं महिलाओं तथा बच्चों में एनीमिया एवं पोषण से जुडी चुनौतियों को पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराना, गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्ताचाप, मधुमय, कैंसर एवं सिकल सेल रोग तथा क्षय रोग की जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया जाना है।
Tribal Pride Day on 15 November 2025
15 नवम्बर को जिलें के जिला चिकित्सालय समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों/शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनीक में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर एनीमिया परीक्षण एवं परामर्श गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोर / किशोरी में एनीमिया की पहचान की जाएगी ।
उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की स्क्रीनिंग होगी ताकि हृदय रोग और अन्य जटिलताओं को रोक सकें। बाजना , सैलाना आदिवासी बाहुल्य विकासखण्डों में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग की जाएगी । मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग, प्रारम्भिक अवस्था में पहचान ताकि पूर्ण उपचार किया जा सके।
Tribal Pride Day on 15 November 2025
विशेषकर संवेदनशील या उच्च जोखिम समूहो में क्षय रोग की स्क्रीनिंग की जाएगी। आयुष्मान कार्ड एवं सिकल सेल कार्ड का वितरण किया जाएगा जनजातीय स्वास्थ्य के संबंध में चलाई जा रही शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
