जावरा में बीएलओ एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण आयोजित
Training of BLO and supervisor in Bijawara in Jaora
रतलाम 1 नवंबर/भारत निर्वाचन आयोग तथा मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र 222 जावरा के बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण 1 नवम्बर को भगत सिंह महाविद्यालय जावरा में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सुनील जायसवाल द्वारा सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को एसआईआर के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में एवं निर्वाचन की महत्वपूर्ण कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई ।
Training of BLO and supervisor in Bijawara in Jaora भगत सिंह महाविद्यालय के प्रोफेसर और नोडल अधिकारी श्री बी. एल. किराड़े द्वारा बी एल ओ को विशेष गहन पुनरीक्षण की कार्ययोजना एवं उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण मे तहसीलदार जावरा श्री पारस वैश ,तहसीलदार पिपलोदा श्री देवेंद्र दानगढ़, नायब तहसीलदार जावरा श्री भगवान सिंह ठाकुर, प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी, प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर नितिन बडेजा एवं नारायण पाटीदार, निर्वाचन कार्यालय से निर्वाचन सुपरवाइजर धर्मेंद्र विशनावत , ई- गवर्नेंस मैनेजर अंकित अजमेरा, बीएलओ मास्टर ट्रेनर आशीष धारीवाल, सहायक प्रोग्रामर विनोद सुमन, नितेश यादव, रोहन कदम, भेरूलाल प्रजापत, भरत मौर्य उपस्थित थे|
