मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम जिले में जल आपूर्ति योजनाओं और गैस सिलेंडर पहल का उद्घाटन किया

जिला जनसम्पर्क कार्यालय रतलाम

।। समाचार ।।

गांव की बहने बोली हां भैया हमारे गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल चर्चा में बहनों से पूछा

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश व्यापी विकास उत्सव के अंतर्गत रतलाम जिले की गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान बरबड़ सभागृह में मौजूद नल जल परियोजना के वाल्व ऑपरेटर भाइयों तथा गांव की बहनों से चर्चा की।

इस अवसर पर शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा,  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव सहित जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने वॉल ऑपरेटर धोसवास के भारतसिंह मेड़ा तथा गुनावद के प्रताप सिंह राठौड़ से चर्चा करते हुए पूछा कि जल योजना से गांव वालों को नियमित पानी मिल रहा है या नहीं। ऑपरेटर ने बताया कि गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूछा योजना का संचालन कौन कर रहा है, ऑपरेटर ने बताया कि पंचायत संचालन कर रही है। मुख्यमंत्री ने बहनों से पूछा कि बहनों आपके गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है या नहीं, बहनों ने कहा कि हमारे गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा बहने खुश है बहनों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर कहा कि हम बहुत खुश हैं।

39/1729/2023 

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 450 रु. में गैस सिलेण्डर प्रदाय हेतु राज्य अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से किया अंतरण

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्त एवं गैस श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत एसी पंजीकृत लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय किए जाने हेतु राज्य अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह भोपाल से अंतरण किया।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस रिफिल हेतु राज्य अनुदान राशि के अन्तर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से जिले की सभी 36 गैस एजेंसियों पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं को जोडकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। गैस एजेंसियोंप र आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, लाभार्थी महिलाएं एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के करकमलों से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस रिफिल करवाने वाली 36 लाख से अधिक बहनों को 219 करोड रुरे की राज्य अनुदान राशि का अन्तरण उनके बैंक खातों में किया गया है।

40/1730/2023 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास उत्सव पर रतलाम जिले के 2786 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास  कार्यों की सौगात दी

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किया वर्चुअल भूमिपूजन, लोकार्पण

दो हजार करोड रुपए की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना तथा सवा तीन सौ करोड रुपए की मझोडिया समूह जल प्रदाय योजना की सौगात

गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का हुआ लोकार्पण

122 करोड़ रुपए से अधिक लागत के तीन सीएम राइज स्कूल भवनों का हुआ भूमिपूजन

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी विकास उत्सव के अंतर्गत पूरे प्रदेश में  अरबो रुपए लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल रतलाम जिले में 2786.525 करोड रुपए लागत के 75 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सिंगल क्लिक से राशि लाभ वितरण किए। मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। बरबड़ विधायक सभाग्रह रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चेतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभू लाल चंद्रवंशी, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुश्री भारती पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले में 2620.47 करोड रुपए लागत के 42 कार्यों का भूमिपूजन तथा 166 करोड रुपए लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रतलाम जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए जहां जनप्रतिनिधि, हितग्राही, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विकास उत्सव के अवसर पर रतलाम जिले में जल निगम की 2342.11 करोड रुपए लागत की दो वृहद योजनाओं का भूमिपूजन किया, इनमें 2000 करोड रुपए से ज्यादा लागत की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना शामिल है। इस योजना से बाजना, जावरा, पिपलोदा, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना जनपदों की बड़ी संख्या में आबादी लाभान्वित होगी।

मुख्यमंत्री ने जल निगम की गुनावद समूह जल प्रदाय योजना का लोकार्पण भी किया जिसकी लागत 35 करोड रुपए है। इस योजना से 15 गांव लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जल निगम की 324.91 करोड रुपए लागत की मझोडिया समूह जलप्रदाय योजना का भी भूमिपूजन किया गया जिससे जिले के 203 गांव लाभान्वित होंगे। विकास उत्सव पर लोक निर्माण विभाग की घटवास बैराज सड़क, धोलका रोड फांटा से बावड़ी खेड़ा सड़क, खोखरा से भेसा डाबर सड़क, बंजली से  सेजावता बाईपास, बंजली में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण, बिरमावल रतलाम रावटी में लगभग 122 करोड रुपए लागत के सीएम राइस स्कूल भवनों के निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। रघुनाथगढ़ डोडियाना मार्ग पर मलेनी नदी पर पुल निर्माण का भूमिपूजन होगा। जनजाति कार्य विभाग के 6 करोड़ 91 लाख रुपए लागत के 100 सीटर छात्रावास का लोकार्पण होगा।

रतलाम के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आई बैंक ब्लड बैंक और बास्केटबॉल कोर्ट तथा 12 बिस्तरीय हाइब्रिड आईसीयू एचडीयू पीडियाट्रिक केयर इकाई लिक बैंक निर्माण का लोकार्पण किया जाएगा। चिकित्सा महाविद्यालय में लगभग सवा 13 करोड रुपए लागत के 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा जावरा में 35 करोड रुपए से अधिक लागत से निर्मित किए गए रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 10 करोड रुपए लागत के जावरा-सीतामऊ से जावरा-आलोट रोड मलिनी नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड 10 करोड़ 56 लाख रुपए लागत के जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड का लोकार्पण तथा 12 करोड़ 53 लाख रुपए लागत के जावरा आलोट रोड से हाटपिपलिया से मंडावल रोड का लोकार्पण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के 4:30 करोड रुपए लागत के कलालिया से झलवा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन होगा। पिपलिया जोधा से ढोढर पहुंच मार्ग 3:30 करोड रुपए लागत का भूमिपूजन होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 6:30 करोड रुपए लागत के ताल फंटा से कराडिया मार्ग तथा सवा 5 करोड रुपए लागत के ताल से लसूडिया सूरजमल से मल्लाखेड़ी नीम सावडी मार्ग निर्माण का लोकार्पण किया गया।

विधायक श्री मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विकास पर्व के उत्सव पर जिले को अरबो रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है। अब जिले के हर क्षेत्र में विकास नजर आता है। मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली बहन जैसी महत्वपूर्ण एवं बहनों के जीवन को सकारात्मक रूप से बदलने वाली योजना लागू की है जिससे बहने प्रसन्न है। लाडली बहनों को 450 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं।

कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने संबोधनों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई योजनाओं का जिक्र किया। इस दौरान श्रीमती साधना जायसवाल, श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम संचालन श्री नागर ने किया।

41/1731/2023 

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल 8 अक्टूबर को रतलाम आएंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री गोयल 8 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे रतलाम आएंगे तथा 1.15 बजे रतलाम में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में सम्मिलित होने के पश्चात दोपहर 2.30 बजे विशेष विमान द्वारा नागदा के लिए प्रस्थित होंगे।

42/1732/2023 

वीडियो निगरानी दल में नियोजित प्रभारी अधिकारी नियुक्त

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन व्यय से संबंधित घटनाओं, वृत्तांतों आदि की वीडियोग्राफी करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 अन्तर्गत गठित वीडियो निगरानी दल में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 220 रतलाम शहर के लिए नियोजित प्रभारी अधिकारी उपायुक्त नगर पालिक निगम श्री विकास सोलंकी के स्थान पर उपयंत्री म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण श्री विवेकसिंह कुशवाह को नियोजित किया गया है।

43/1733/2023 

महिला व बाल चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/ नवीन महिला व बाल चिकित्सालय जावरा का शुभारंभ विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर उज्जैन दुग्ध संघ संचालक श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, विधानसभा सयोजक श्री महेश सोनी, सहसयोजक श्री बद्रीलाल शर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री अमित पाठक, श्री मुकेश बग्गड़, श्री राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री रजत सोनी, श्री नंदकिशोर महावर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

लगभग 9 करोड़ रु की राशि का महिला चिकित्सालय भवन एवं लगभग 3 करोड़ रु की लागत से बाल चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निर्माण किया गया। विधिवत पूजन के पश्चात फीता काटकर चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. दीपक पालड़िया, डॉ. अरुण गुप्ता, डॉ.फैजान उस्मानी, डॉ. अतुल मंडवारिया, श्री शैलेंद्र कुमार दवे, श्री गोपाल राठौर, श्री दीपक रावल, श्री शिरोमणि मसीह, श्वेता सिंह सहित स्टॉफ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र दवे ने किया।

44/1734/2023 

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिखा गया : विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/सबका साथ, सबका विकास को चरितार्थ करते हुए जावरा विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिखा गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य,सिंचाई, सड़क,विद्युत, ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के सभी विकास कार्यो को स्वीकृति दिलाकर गतिमान करने का प्रयास किया है। अन्य क्षेत्रों की अपेक्षाकृत जावरा विधानसभा क्षेत्र में अधिक सौगातें मिली है।

उक्त विचार विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने विकास उत्सव के तहत लगभग 2557 करोड़ रु की लागत के विकास कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर उज्जैन दुग्ध संघ के संचालक श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, भाजपा विधानसभा सयोजक श्री महेश सोनी, सह सयोजक श्री बद्रीलाल शर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री मुकेश बग्गड़, श्री अमित पाठक, श्री राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री महेंद्र सिंह केरवासा, तहसीलदार लीना जैन, सीएमओ दुर्गा बामनिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री बलवंत नलवाया, पलक अग्रवाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. पांडेय ने कहा कि बीते 20 वर्षो में प्रदेश में भाजपा की सरकार ने विकास को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न योजनाओं को लागू किया,उससे आमजन का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में अरबो रुपये के विकास कार्यो का इतिहास बना है। कार्यक्रम श्री कालूखेड़ा ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की लोककल्याण कारी योजनाओं का उल्लेख किया।प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन तहसीलदार श्रीमती जैन ने दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअल रूप से विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में उज्जवला व लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को रसोई गैस में सब्सिडी मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से प्रदान की। जावरा विधानसभा क्षेत्र में 19741 हितग्राहियों को 86 लाख रु राशि प्रदान की गई। विधायक निधि से पिपलौदा व जावरा क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों को सामग्री प्रदान करने पर कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा स्वागत किया गया। जावरा नगर में महिला व बाल विकास विभाग द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।सेंटर के बारे में जानकारी स्वाति व्यास द्वारा दी गई। अतिथियों द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण एक साथ किया गया। अंत मे सीईओ श्री नलवाया ने आभार व्यक्त किया।

जिन कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया उनमे 2017 करोड़ की माही जल प्रदाय योजना,325 करोड़ रु की मझोडिया जल प्रदाय समूह योजना, जावरा नगर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण, 50 बिस्तरीय सिविल हॉस्पिटल पिपलौदा, बाल चिकित्सालय जावरा के पीआईसीयू वार्ड, जावरा ब्लाक पब्लिक मेडिकल यूनिट, उप स्वास्थ्य केंद्र गोंदिशंकर, रोला, चिपिया, आम्बा, भगतसिंह महाविद्यालय जावरा की बाउंड्रीवाल, ग्राम कोटड़ा में देवझर मार्ग, ग्राम ठिकरिया में सी सी रोड, इस्लामनगर में सामुदायिक भवन, लालाखेड़ा में सामुदायिक भवन, ग्राम ठिकरिया में सामुदायिक भवन,मोयाखेड़ा हरिजन बस्ती में सी सी रोड़, झांझाखेड़ी में सामुदायिक भवन, आलमपुर ठिकरिया में नाला निर्माण, झालवा में सामुदायिक भवन, मोरिया, ढोढर, नागपिपलिया में सुदूर सड़क, कलालिया, पिपल्याजोधा, असावती में गौशाला निर्माण, ग्राम रोला से हाट पिपल्या,जावरा-आलोट रोड से मण्डावल प्रधानमंत्री सड़क, पिंगला व मलेनी नदी पर प्रधानमंत्री सड़क के अंतर्गत ब्रिज निर्माण, लोक निर्माण सड़को में आक्यादेह से मामटखेड़ा, गोंदीधर्मसी से मिंडा जी, पिपल्याजोधा से ढोढर, कलालिया से झालवा, हसन पालिया से माताजी मंदिर, ग्राम पंचायत से मगरा पर्यटन स्थल सुजापुर, पिपलोदी से मोयाखेड़ा, मावता से बेहपुर के अलावा विधायक निधि से मावता में सांस्कृतिक शेड, पिपलौदा नगर में एसडीआरएफ योजना अंतर्गत रोजड नदी पर नाला, जावरा नगर में पीलिया खाल नाला पर रिटनिंग वाल व मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण के कार्य सम्मिलित है।

45/1735/2023 

फोटो संलग्न –

जैव विविधता क्विज 2023 का आयोजन

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा आयोजित जैव विविधता क्विज 2023 का आयोजन रतलाम जिले अंतर्गत वन विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा सामूहिक रूप से आयोजन किया गया जिसमें रतलाम जिले के 20 विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

वन विभाग के श्री मनोज सोलंकी ने बताया कि प्रश्नपत्र मूल्यांकन के पश्चात तीन विजेता टीम प्रथम, शासकीय बालक उमावि नामली, द्वितीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उमावि रतलाम तथा तृतीय स्थान शासकीय बहू. उमावि क्रमांक 1 रतलाम माणकचौक ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय उमावि रतलाम में आयोजित की गई जिसमें व्याख्याता डा. ललित मेहता, व्याख्याता श्रीमती रीना कोठारी तथा उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत का विशेष सहयोग रहा। वन विभाग से एसडीओ श्री आई.बी. गुप्ता तथा परिक्षेत्र अधिकारी श्री मनोज सोलंकी एवं वन स्टाफ उपस्थित थे।

46/1736/2023 

जिला जनसम्पर्क कार्यालय रतलाम

।। समाचार ।।

गांव की बहने बोली हां भैया हमारे गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल चर्चा में बहनों से पूछा

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश व्यापी विकास उत्सव के अंतर्गत रतलाम जिले की गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान बरबड़ सभागृह में मौजूद नल जल परियोजना के वाल्व ऑपरेटर भाइयों तथा गांव की बहनों से चर्चा की।

इस अवसर पर शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा,  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव सहित जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने वॉल ऑपरेटर धोसवास के भारतसिंह मेड़ा तथा गुनावद के प्रताप सिंह राठौड़ से चर्चा करते हुए पूछा कि जल योजना से गांव वालों को नियमित पानी मिल रहा है या नहीं। ऑपरेटर ने बताया कि गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूछा योजना का संचालन कौन कर रहा है, ऑपरेटर ने बताया कि पंचायत संचालन कर रही है। मुख्यमंत्री ने बहनों से पूछा कि बहनों आपके गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है या नहीं, बहनों ने कहा कि हमारे गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा बहने खुश है बहनों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर कहा कि हम बहुत खुश हैं।

39/1729/2023 

फोटो संलग्न –

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 450 रु. में गैस सिलेण्डर प्रदाय हेतु राज्य अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से किया अंतरण

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्त एवं गैस श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत एसी पंजीकृत लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय किए जाने हेतु राज्य अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह भोपाल से अंतरण किया।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस रिफिल हेतु राज्य अनुदान राशि के अन्तर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से जिले की सभी 36 गैस एजेंसियों पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं को जोडकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। गैस एजेंसियोंप र आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, लाभार्थी महिलाएं एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के करकमलों से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस रिफिल करवाने वाली 36 लाख से अधिक बहनों को 219 करोड रुरे की राज्य अनुदान राशि का अन्तरण उनके बैंक खातों में किया गया है।

40/1730/2023 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास उत्सव पर रतलाम जिले के 2786 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास  कार्यों की सौगात दी

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किया वर्चुअल भूमिपूजन, लोकार्पण

दो हजार करोड रुपए की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना तथा सवा तीन सौ करोड रुपए की मझोडिया समूह जल प्रदाय योजना की सौगात

गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का हुआ लोकार्पण

122 करोड़ रुपए से अधिक लागत के तीन सीएम राइज स्कूल भवनों का हुआ भूमिपूजन

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी विकास उत्सव के अंतर्गत पूरे प्रदेश में  अरबो रुपए लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल रतलाम जिले में 2786.525 करोड रुपए लागत के 75 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सिंगल क्लिक से राशि लाभ वितरण किए। मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। बरबड़ विधायक सभाग्रह रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चेतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभू लाल चंद्रवंशी, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुश्री भारती पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले में 2620.47 करोड रुपए लागत के 42 कार्यों का भूमिपूजन तथा 166 करोड रुपए लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रतलाम जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए जहां जनप्रतिनिधि, हितग्राही, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विकास उत्सव के अवसर पर रतलाम जिले में जल निगम की 2342.11 करोड रुपए लागत की दो वृहद योजनाओं का भूमिपूजन किया, इनमें 2000 करोड रुपए से ज्यादा लागत की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना शामिल है। इस योजना से बाजना, जावरा, पिपलोदा, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना जनपदों की बड़ी संख्या में आबादी लाभान्वित होगी।

मुख्यमंत्री ने जल निगम की गुनावद समूह जल प्रदाय योजना का लोकार्पण भी किया जिसकी लागत 35 करोड रुपए है। इस योजना से 15 गांव लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जल निगम की 324.91 करोड रुपए लागत की मझोडिया समूह जलप्रदाय योजना का भी भूमिपूजन किया गया जिससे जिले के 203 गांव लाभान्वित होंगे। विकास उत्सव पर लोक निर्माण विभाग की घटवास बैराज सड़क, धोलका रोड फांटा से बावड़ी खेड़ा सड़क, खोखरा से भेसा डाबर सड़क, बंजली से  सेजावता बाईपास, बंजली में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण, बिरमावल रतलाम रावटी में लगभग 122 करोड रुपए लागत के सीएम राइस स्कूल भवनों के निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। रघुनाथगढ़ डोडियाना मार्ग पर मलेनी नदी पर पुल निर्माण का भूमिपूजन होगा। जनजाति कार्य विभाग के 6 करोड़ 91 लाख रुपए लागत के 100 सीटर छात्रावास का लोकार्पण होगा।

रतलाम के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आई बैंक ब्लड बैंक और बास्केटबॉल कोर्ट तथा 12 बिस्तरीय हाइब्रिड आईसीयू एचडीयू पीडियाट्रिक केयर इकाई लिक बैंक निर्माण का लोकार्पण किया जाएगा। चिकित्सा महाविद्यालय में लगभग सवा 13 करोड रुपए लागत के 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा जावरा में 35 करोड रुपए से अधिक लागत से निर्मित किए गए रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 10 करोड रुपए लागत के जावरा-सीतामऊ से जावरा-आलोट रोड मलिनी नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड 10 करोड़ 56 लाख रुपए लागत के जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड का लोकार्पण तथा 12 करोड़ 53 लाख रुपए लागत के जावरा आलोट रोड से हाटपिपलिया से मंडावल रोड का लोकार्पण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के 4:30 करोड रुपए लागत के कलालिया से झलवा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन होगा। पिपलिया जोधा से ढोढर पहुंच मार्ग 3:30 करोड रुपए लागत का भूमिपूजन होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 6:30 करोड रुपए लागत के ताल फंटा से कराडिया मार्ग तथा सवा 5 करोड रुपए लागत के ताल से लसूडिया सूरजमल से मल्लाखेड़ी नीम सावडी मार्ग निर्माण का लोकार्पण किया गया।

विधायक श्री मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विकास पर्व के उत्सव पर जिले को अरबो रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है। अब जिले के हर क्षेत्र में विकास नजर आता है। मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली बहन जैसी महत्वपूर्ण एवं बहनों के जीवन को सकारात्मक रूप से बदलने वाली योजना लागू की है जिससे बहने प्रसन्न है। लाडली बहनों को 450 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं।

कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने संबोधनों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई योजनाओं का जिक्र किया। इस दौरान श्रीमती साधना जायसवाल, श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम संचालन श्री नागर ने किया।

41/1731/2023 

फोटो संलग्न –

केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल 8 अक्टूबर को रतलाम आएंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री गोयल 8 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे रतलाम आएंगे तथा 1.15 बजे रतलाम में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में सम्मिलित होने के पश्चात दोपहर 2.30 बजे विशेष विमान द्वारा नागदा के लिए प्रस्थित होंगे।

42/1732/2023 

वीडियो निगरानी दल में नियोजित प्रभारी अधिकारी नियुक्त

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन व्यय से संबंधित घटनाओं, वृत्तांतों आदि की वीडियोग्राफी करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 अन्तर्गत गठित वीडियो निगरानी दल में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 220 रतलाम शहर के लिए नियोजित प्रभारी अधिकारी उपायुक्त नगर पालिक निगम श्री विकास सोलंकी के स्थान पर उपयंत्री म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण श्री विवेकसिंह कुशवाह को नियोजित किया गया है।

43/1733/2023 

Leave a Comment

nagar nigam ratlam