The youth created a record by getting selected in the army

The youth created a record by getting selected in the army.: मण्डावल के युवाओं ने सेना में चयनित होकर कीर्तिमान बनाया

The youth created a record by getting selected in the army.

The youth created a record by getting selected in the army.: मण्डावल के युवाओं ने सेना में चयनित होकर कीर्तिमान बनाया

RATLAM: ग्राम पंचायत ने किया सम्मान

रतलाम 24 अक्टूबर 2024/ जिले की मंडावल ग्राम पंचायत के युवाओं ने सेना में भर्ती के लिए चयनित होकर कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां के युवा पहले भी निरंतर सेना के लिए चयनित होते रहे हैं, इसी क्रम में ग्राम पंचायत मण्डावल द्वारा गांव के दो होनहार युवाओं अनुराज सिंह डोडिया पिता राजेन्द्र सिंह डोडिया एवं दीपराज सिंह डोडिया पिता चंद्रपाल सिंह डोडिया का चयन हुआ। नासिक महाराष्ट्र के लिए अपने प्रशिक्षण के लिए रवाना  होने पर इनका ग्राम पंचायत द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर इनके परिजनों का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह डोडिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बालु सिंह डोडिया, उपसरपंच रज़ाक मंसूरी, नरेन्द्र सिंह डोडिया (जनसंपर्क विभाग रतलाम), शक्ति सिंह सोनगरा (अर्जला), डां. धारासिंह डोडिया, अरुण पंड्या, नरेंद्र सिंह डोडिया, श्री बलबहादुर सिंह डोडिया, मदनलाल दांगी, भेरुलाल सेन समस्त पंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, सभी ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जितेन्द्र सिंह डोडिया ने किया।

उल्लेखनीय है कि देश सेवा के लिए आर्मी में सर्वप्रथम ग्राम मंडावल के डोडिया परिवार से प्रवीण सिंह डोडिया जोशीमठ उत्तराखंड में, विजय सिंह डोडिया लखनऊ उत्तर प्रदेश में, राजपाल सिंह डोडिया भटीण्डा (पंजाब) में एवं घनश्याम डांगी पिता भंवरलाल डांगी मातृभूमि की रक्षा के लिए सेवा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top