Terrible fire broke out in the camp of Mahakumbh Prayagraj
Terrible fire broke out in the camp of Mahakumbh Prayagraj
Mahakumbh Prayagraj/ शुक्रवार 7 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मेला में एक शिविर में आग लग गई आग भयानक रूप लेती उसके पहले दमकल कर्मियों की मदद से आग को काबू किया गया।
शिविर के आस पास उपस्थित लोगो ने आनन फानन में शिविर केम्प से दूरी बनाई जाने में समझदारी दिखाई और इसकी सुचना रहत कर्मियों तक पहूचाई जिससे समय रहते आग पर काबू पाया गया।
शिवर में लगी आग से किसी भी प्रकार कि जनहानी की कोई सुचना नही है। यह आग मेला क्षेत्र के तुलसी चैराहे के पास की बताई गई जहा एक बडा पांडाल निर्मित था जहा कथा होती है। इस आग में किसी के हताहत होने की कोई सुचना नही है।
पिछले बार भी मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है। इस प्रकार यह आग लगने की तीसरी घटना है, इस बार यह आग ज्यादा बडी लगने का बताया गया है।
इस बार की भीषण आग में 10 से 15 टेंट के खाक हो जाना बताया गया है
Terrible fire broke out in the camp of Mahakumbh Prayagraj