Taal Criminal caught with 24 kg ganja
Taal Criminal caught with 24 kg ganja
Ratlam/Taal / 28,12,2024 अवैध मादक पदार्थो की पुलिस प्रशासन के द्वारा धरपकड जारी है जिसके तहत थाना ताल द्वारा कार्यवाही करते हुवे तस्करों को पकडा है।
मादक पदार्थ की धर-पकड़ अभियान के अंतर्गत एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में ताल थाना पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ की धर-पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को मुखबिर से मिली सुचना पर कार्यवाहीं करते हुए सांगाखेडा फंटा ताल महिदपुर रोड पर नाकाबंदी करते हुए
Taal Criminal caught with 24 kg ganja आरोपी सोनु 33 पिता बगदीराम जाति माली निवासी वार्ड क्रमांक 14 ताल, आशीष 33 पिता मुकेश जाति मीणा निवासी कांजीकुंआ ताल, मनोज 23 पिता जगन्नाथ जाति खटीक निवासी रावला गली ताल के कब्जे से 24 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 2 लाख बताई गई है।
जप्त किया जाकर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 692/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इन तीनों तस्करों को पकड़ने में पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल, उपनिरीक्षक दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवांकला, सउनि आरसी भम्भोरिया, सउनि पंकज भम्भोरिया, शुभम सिंह, विश्वेन्द्र जाट, राहुल पाटीदार, ईश्वर धाकड़, प्रिया ठाकुर व सायबर सेल से प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार का सराहनीय सहयोग रहा
ReplyForwardAdd reaction |