Sri Lankan currency in the treasury of Mahalakshmi Temple of Ratlam
Sri Lankan currency in the treasury of Mahalakshmi Temple of Ratlam-रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर के खजाने में श्रीलंकाई मुद्रा
Ratlam/ खुल गया रतलाम के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर का खजाना जाने क्या निकला खजाने में
Ratlam, दीपावली के पूर्व रतलाम के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर के खजाने को खोला गया।
आज मंगलवार दोपहर को रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर के खजाने दानपत्र को खोला गया जिसमेें जिसमें श्रीलंका की करंसी सहित सोने चांदी की अंगूठी निकली है।
दानपत्र से निकले नोटो की गिरनी फिलहाल में लगातार हो रही है। मंदिर में दीपावली पर पांच दिन तक मंदिर की सजावट का कार्य आभूषण नोट, हिरे जवाहरात से होता है इस वर्ष सजावट हेतू बताया जा रहा है कि 22लाख रूपये से अधिक के नये नोटो को मंगवाया गया है।
फिलहाल मंदिर के खजाने को खोलने में ऋषभ ठाकुर के निर्देशन पर नाजिर भेरूलाल मालवीय ओर पटवारी राजेश रावल गिनती कर रहे है।
रतलाम के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर जो कि देश में विख्यात है जहा से दूर दराज से भक्त दिपावली पर दर्शन लाभ लेने व मनोकामना मांगने आते है।
रतलाम का में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों द्वारा सजावट के लिए दिए जाने वाले कीमती आभूषण सिक्के मोती चांदी.सोना नगदी रूपया आदि से माता लक्ष्मी का मंदिर विशेष रूप से शृंगार के साथ सजाया जाता है। ।
मंदिर में सजावट के लिए दो श्रृद्धालुओं ने 10 20 व 50ए रुपये के नोट दिए है । इस वर्श 17 से 28 अक्टूबर तक भक्तो से सामग्री प्राप्त की जाएगी। बिती रात से ही सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है।
Sri Lankan currency in the treasury of Mahalakshmi Temple of Ratlam.-रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर के खजाने में श्रीलंकाई मुद्रा
यह उत्सव पांच दिवसीय दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के पट खोले जाएंगे। धनतेरस से शुरू होने वाले विशेष शृंगार के दर्शन भक्त भाई दूज तक कर सकेंगे। कुबेर पोटली श्रद्धालुओं को बांटने का विशेष महत्व है जिसे भक्त अपने भण्डार में रखते है मान्यता है कि इससे धन दौलत सम्पति में वृद्धि होती है।
रतलाम के अलावा अन्य जिलों से भी भक्त सामग्री देने रतलाम आते हैं। दी जाने वाली सामग्री को रजिस्टर में दर्ज कर श्रद्धालु को टोकन दिया जाता हैए इसी टोकन से सामग्री को लोटाया जाता है।
।मंदिर व्यवस्था प्रशासन के अंडर में होती है।
Sri Lankan currency in the treasury of Mahalakshmi Temple of Ratlam.-रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर के खजाने में श्रीलंकाई मुद्रा
अबकी बार 17 से 28 तक ली जाएगी सामग्री
दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए मंदिर समिति व पुलिस प्रशासन भी सभी जरूरी इंतजाम करता है। अतिरिक्त पुलिस बल – मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डिस्पले पास में स्थित थाने पर रहता है। जहा से निगरानी रखी जाती है है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतू पुख्ता इंतजाम प्रशासन करता है।
भक्त माता लक्ष्मी से अपनी मनोकामना मांगते है जिसके लिये उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के भक्तो को माता के मंदिर में शिश नमाते देखा जा सकता है।
Sri Lankan currency in the treasury of Mahalakshmi Temple of Ratlam.-रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर के खजाने में श्रीलंकाई मुद्रा