Sports kits were distributed to district level players by Utkrishta Vidyalaya
Sports kits were distributed to district level players by Utkrishta Vidyalaya
उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा जिला स्तरीय खिलाड़ियों को वितरित की गई स्पोर्ट्स कीट
रतलाम 16 अप्रैल 2025। “खेलों से जीवन को दिशा मिलती है” इस मंत्र को चरितार्थ करते हुए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को उनके खेल गणवेश एवं स्पोर्ट्स कीट प्रदान किए गए। यह आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं संयोजक श्री सुभाष कुमावत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “जीवन की असली शिक्षा खेलों से मिलती है। हार-जीत के परे खेल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास सिखाते हैं।” सह संयोजक क्रीड़ा श्री दीपेन्द्रसिंह ठाकुर की देखरेख में स्पोर्ट्स किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री दातार सिंह शक्तावत, श्री राजेश कोठारी, श्री अशोक व्यास, श्री पृथ्वीराज सिंह राठौड़, श्री जुल्फिकार कुरैशी, श्री अशोक गौड़, श्री विजय रावल, श्री राहुल परमार (व्यायाम शिक्षक) आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।