Special plantation campaign 2025
Special plantation campaign 2025
पंच-‘ज’ अभियान अंतर्गत ‘‘विधिक सेवा, प्रकृति की रक्षा’’ पौधारोपण विशेष अभियान 15 जुलाई से 15 सितंबर
रतलाम 15 जुलाई 2025/ पंच-‘ज’ अभियान अंतर्गत ‘‘विधिक सेवा, प्रकृति की रक्षा’’ पर्यावरण की दिनों दिन होने वाली हानि व भविष्य में पर्यावरण से संबंधित चुनौतियों को देखते हुए पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन हेतु आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है। इस हेतु 15 जुलाई से 15 सितंबर 2025 तक प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण विशेष अभियान आयोजित किया रहा है।
Special plantation campaign 2025 उक्त अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा शासन के सहयोग एवं समन्वय के साथ आयोजित किया रहा है।
आज अभियान के शुभारंभ के अवसर पर 15 जुलाई 2025 को वन विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के समन्वय से पर्यावरण पार्क शिवगढ़ रोड़, जिला रतलाम वन परिक्षेत्र शिवगढ़ में पीपल, नीम, वट वृक्ष, इमली, बेल, कविट, आंवला और आम आदि प्रकृति के पौधे न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नीरज पवैया एवं न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव,
Special plantation campaign 2025 श्री राधेश्याम जोशी एवं श्री विष्णुलाल पाटीदार रेंजर तथा वन विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉफ द्वारा विभिन्न प्रकार के 70 से अधिक पौधे रोपित किये गये। साथ ही ग्राम उमर जिला रतलाम के विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को विधिक सहायता एवं सलाह की जानकारी प्रदान की गई।
Special plantation campaign 2025 पौधारोपण के समय माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार निसर्ग एप पर पौधों को अपलोड भी किया गया। सचिव श्री पवैया द्वारा रोपित किये गये पौधो का संरक्षण एवं संवर्धन हेतु उपस्थितजन को निर्देशित किया गया एवं सभी से अपील की गई कि अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत अधिक से अधिक पौधे रोपित करे।