Shrimad Bhagwat Geeta Festival Week श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह
Shrimad Bhagwat Geeta Festival Week
श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास ने विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री की वितरित
न्यास द्वारा अगले महीने करेगा 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित तथा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थी नकद राशि से होंगे सम्मानित
रतलाम । श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के बैनर तले, श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में शहर की भरावा की कुई स्थित श्री शेष नारायण मंदिर पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शैलेन्द्र सोनी (रुणवाल) तथा अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष गजाधर जांगलवा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र सोनी ने कहा कि श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास विगत 23 वर्ष से निरंतर समाज के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करते आ रहा हैं इसके साथ ही न्यास द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित भी किया जाता आ रहा हैं जो वास्तव में सराहनीय कदम है।
सचिव रमेश सोनी ने बताया कि न्यास के बेनर तले आगामी महीने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनमें से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अभिनन्दन के अलावा नकद राशि से भी पुरस्कृत किया जाएगा।
Shrimad Bhagwat Geeta Festival Week: श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह
रमेश सोनी ने बताया कि श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास मध्य प्रदेश शासन द्वारा रजिस्टर्ड संस्था हैं जिसकी स्थापना 40 वर्ष पूर्व की गई थी जिसके द्वारा निरंतर समाजोत्थान संबंधित कार्य अविलंब जारी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को पस सामग्री का वितरण किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में भुपेंद्र मंडावरा, संजय सोलीवाल, अखिलेश सहदेव, राजकुमार बेवाल, राजेश भामा, मोतीलाल मींडीया, हेमन्त सारडीवाला, राजेश सोनी, गोपाल खेजड़वाल, लाला (मीना वाला), तथा बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। संचालन अरविन्द सोनी ने तथा आभार शेलेष जलोतिया ने माना ।
Shrimad Bhagwat Geeta Festival Week: श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह