saxophone player lipika samantha
saxophone player lipika samantha
मेले में आज लिपिका समांथा की इंस्ट्रूमेंटल कलेक्टिव नाईट
रतलाम मेले में सैक्सोफोन प्लेयर लिपिका समांथा
रतलाम 4 अक्टूबर । नगर निगम द्वारा आयोजित श्री कालिका माता नवरात्रि मेले में प्रतिदिन रात्री में नागरिकों के मनोरंजन हेतु निगम के सांस्कृतिक मंच पर आयोजित किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेले के तीसरे दिन 5 अक्टूबर शनिवार को रात्री 08ः00 बजे से फेमस सैक्सोफोन (सैनिक वाद्य यंत्र) प्लेयर लिपिका समांथा एण्ड टीम की इंस्ट्रूमेंटल कलेक्टिव नाईट का आयोजन किया गया है।
saxophone player lipika samantha: रतलाम मेले में सैक्सोफोन प्लेयर लिपिका समांथा
महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, योगेश पापटवाल सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती कविता महावर, श्रीमती मनीषा चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती भावना पैमाल, श्रीमती उमा डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेले में 05 अक्टूबर शनिवार को आयोजित लिपिका समांथा एण्ड टीम की इंस्ट्रूमेंटल कलेक्टिव नाईट में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावें।