Satyam-Shivam-Sundaram Mahaabhishek 26Feb
Satyam-Shivam-Sundaram Mahaabhishek 26Feb
Ratlam/ सनातन सोशल ग्रुप द्वारा कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को आमंत्रण
महाशिवरात्रि पर्व पर होगा सत्यम-शिवम-सुंदरम महाअभिषेक
रतलाम। महाशिवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सनातन सोशल ग्रुप द्वारा सत्यम-शिवम-सुंदरम महाअभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रुप द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, राजेश माहेश्वरी, कैलाश झालानी, संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, नीलेश सोनी, विशाल जायसवाल, रवि पंवार, नरेंद्र बाहेती, पप्पू माहेश्वरी, गोपाल शर्मा, रमेश पांचाल, पंकज गगरानी, योगेश सोनी, चेतन सोनी, भरत जैन आदि उपस्थित रहे।
Satyam-Shivam-Sundaram Mahaabhishek 26feb
सनातन सोशल ग्रुप के संयोजक मुन्नालाल शर्मा एवं अध्यक्ष अनिल पुरोहित ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 26 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से श्री कालिका माता मंदिर परिसर के मेला प्रांगण में महाकाल का महाअभिषेक होगा।
संत महात्माओं के सानिध्य में विद्वान आचार्य की उपस्थिति में 301 सपत्नीक जोड़ो द्वारा भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। मुख्य यजमान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं नीतू उपाध्याय रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण 12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के दर्शन का रहेगा।
Satyam-Shivam-Sundaram Mahaabhishek 26feb
कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक धर्म अनुरागी को दिव्य शिवलिंग पर जिलाभिषेक का अवसर प्राप्त होगा। इसके पश्चात फ़रियाली पर प्रसादी वितरित होगी। सनातन सोशल ग्रुप ने आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सभी लोग धर्म लाभ लेवे।
