Sad demise of industrialist Naresh Jhalani

Sad demise of industrialist Naresh Jhalani

Sad demise of industrialist Naresh Jhalani

उघोगपति नरेश झालानी जी का दुखद निधन

रतलाम।  पूर्व विधायक स्व. श्री शिवकुमार झालानी के पुत्र नरेश झालानी नहीं रहे । 19 जुलाई 2025 सुबह 5.30 बजे इंदौर के निजी अस्पताल मे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे इलाज के लिए इंदौर गए थे वहीं अंतिम सांस ली। नरेश झालानी की अंतिम यात्रा 20 जुलाई रविवार को प्रातः:10 बजे गौशाला रोड़ स्थित रामभवन से निकलेगी और त्रिवेणी मुक्तिधाम पर पहुंचेगी । मधुभाषी और मिलनसार स्वभाव के धनी नरेश झालानी अपने पीछा भरा पूरा परिवार छोड़ गए है ।

Sad demise of industrialist Naresh Jhalani
श्री झालानी धार्मिक व सामाजिक कार्यो में विशेष रूचि रखते थे। आप संभागीय उद्योग संघ रतलाम के अध्यक्ष रहे हैं  उसके साथ ही आप आई.टी.आई रतलाम एवं आई.टी.आई आलोट के चेयरमैन तथा सी.आई.आई. में सदस्य रहे । बुद्धेश्वर आश्रम सहित अनेक संस्थाओं से जुड़े रहे,  चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य रहे, आप शैक्षणिक संस्था सत्य साईं विद्या विहार गौशाला रोड के चेयरमैन सहित अनेक शैक्षणिक संस्थानों से जुडे रहे है । साथ ही मीडिया संस्थाओं से जुड़े होकर श्रीविजन नेटवर्क के संस्थापक भी रहे हैं । आपने अनेक बार विदेश यात्रा कर उघोगो को बढाने हेतु सतत प्रयास करें ।

Sad demise of industrialist Naresh Jhalani
59 वर्षीय श्री नरेश झालानी हमेशा निसहाय की मदद के लिये तत्पर रहते थे । धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी झालानी परिवार के सदस्य श्री नरेश झालानी के आकस्मिक निधन से उघोग जगत सहित अनेक संस्थाओं मे शोक की लहर छा गई हैं । उनके इस आकस्मिक निधन पर अनेक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top