Ratlam Rajasthan Valmiki Panchayat
Ratlam Rajasthan Valmiki Panchayat रतलाम राजस्थान वाल्मीकि पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ।
रतलाम। रतलाम राजस्थान वाल्मीकि पंचायत शपथ ग्रहण समारोह गुजरात मांगलिक भवन गांधी नगर में आयोजित किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ संरक्षक श्री कल्याणमल जी झाजोट में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मार्गदर्शक श्री बंसीलाल जेदिया द्वारा भगवान श्री वाल्मीकि जी एवं भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके मार्गदर्शन में चलने की बात कही।
श्री कल्याणमल जी झजोड़ के द्वारा नवनियुक्त श्री भेरुलाल जी घावरी को पुष्पमाला, साफा एवं तिलक लगाकर शपथ दिलवाई गई। विधिवद शपथ ग्रहण में पंचायत के समस्त पदाधिकारीगण को नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।
(कार्यवाहक अध्यक्ष) अनिल जी दीक्षित, (उपाध्यक्ष) प्रहलाद जी कंडारे, रमेश जी डिंडोरिया, अशोक जी माली, मदन लाल बारसे, सुरेश जी गोरन, (सचिव) पद के लिए अन्नु जी चनाल, (कोषाध्यक्ष) दिनेश जी छपरी, (सह सचिव) ओम जी सोनवाल, (प्रवक्ता) प्रवीण जी दीक्षित, (प्रचार मंत्री) राजेश जी गोरन सहित अनेक समाजजन व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
कार्यकारिणी सदस्य- दीपक जी घुसर, रामपाल जी बंडबाल, शिवजी गांवरी, विजय चनाल, संजय नरवाले को शपथ दिलवाई गई साथ ही पंचायत द्वारा युवा समिति की घोषणा की गई जिसमें युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में दिनेश घावरी बंटी को युवा अध्यक्ष नियुक्त कर शपथ दिलवाई गई, रतलाम राजस्थान वाल्मिक पंचायत समस्त समाज जनों द्वारा हर्ष उल्लास सहित बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के अंत मे सामाजिक गोट का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अन्नु चनाल व दिनेश घावरी एवम आभार एडवोकेट के एल घोसर साहब ने माना।