Contributors will be rewarded on World Consumer Day

Ratlam public relations news, 40 हजार रुपए अनुदान, Happy news

Ratlam public relations news

Ratlam public relations news: मुख्यमंत्री कन्या निकाह/ विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक

विवाह आयोजनों की जिले में तिथियां निर्धारित

रतलाम 06 जनवरी 2025/ जिले में मुख्यमंत्री कन्या निकाह/ विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की स्थानवार तिथियां निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जनपदों तथा निकायों के अधिकारियों को जारी किए हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की जनपद पंचायत जावरा, पिपलोदा एवं नगर परिषद पिपलोदा में 2 फरवरी को सामूहिक विवाह आयोजन होगा, इसके पश्चात 7 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना में, 13 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम में, 19 फरवरी को नगर निगम रतलाम तथा नगर पालिका जावरा एवं 30 अप्रैल को जनपद पंचायत आलोट तथा नगर परिषद ताल में सामूहिक विवाह आयोजन होगा।।

युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन

कलेक्टर द्वारा आयोजन के संबंध में बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की गई

रतलाम 06 जनवरी 2025/ स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस पर आगामी 12 जनवरी को रतलाम जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन होगा। सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा सूर्य नमस्कार आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन शासन की दिशा निर्देश अनुसार रतलाम जिले में गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाना है। आयोजन की रूपरेखा को गंभीरता से लेकर कार्य किया जाए। युवा दिवस पर 12 जनवरी को जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालय में शैक्षणिक संस्थान और पंचायत, आश्रम, शालाओं आदि स्थानों पर प्रातः 9:00 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। आयोजन में कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होंगे।

Ratlam public relations news

आयोजन के दौरान राष्ट्र गीत तथा मध्यप्रदेश गान होगा। रेडियो के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश प्रसारित किया जाएगा। कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देश दिए कि जिले के सभी एसडीएम शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्र में आयोजन करवाएं। बताया गया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागोद रोड पर आयोजित होगा। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजन के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रार्थना, मुद्रा, पाद हस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन किए जाएंगे।

Ratlam public relations news

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 07 जनवरी को आयोजित होने वाले शिविर

रतलाम 06 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 07 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 07 जनवरी को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के गुलबालोद ग्राम पंचायत भवन, पाटन पंचायत भवन तथा पंथ पिपलौदा ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। जनपद पंचायत रतलाम में  सिनोद पंचायत भवन, धोलका ग्राम पंचायत भवन, रुघनाथगढ ग्राम पंचायत भवन तथा उसरगार ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Ratlam public relations news

भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों हेतु ई-स्कूटर अनुदान योजना

रतलाम 06 जनवरी 2025/ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों हेतु ई-स्कूटर अनुदान योजना प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों के आवागमन हेतु ई-स्कूटर क्रय करने पर ई-स्कूटर के मूल्य की 50 प्रतिशत राशि (अधिकतम 40 हजार रुपए) अनुदान राशि के रुप में प्रदाय की जाएगी। हितग्राहियों द्वारा मण्डल के पोर्टल पर अनुदान हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय श्रम पदाधिकारी रतलाम में सम्पर्क किया जा सकता है।

Ratlam public relations news

पी.एम.श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी को

रतलाम 06 जनवरी 2025/ जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा जिले के निम्न उपखण्डों रतलाम, सैलाना तथा पिपलौदा) में निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 18 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 3005 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।  चयन परीक्षा के संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट www.navodayagov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top