Ratlam District Cooperative Central Bank secured third position at the state level.

Ratlam District Cooperative Central Bank secured third position at the state level.

रतलाम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त

Ratlam District Cooperative Central Bank secured third position at the state level.

प्रदेश स्तर पर सहकारिता मंत्री श्री सारंग ने किया सम्मानित

रतलाम 25 नवंबर/  रतलाम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों अनुसार वित्तीय वर्ष 2024 25 मे उल्लेखनीय प्रगति हेतु प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

     अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों में बैंक के नेटवर्थ, सीआरएआर, सदस्य संस्थाओं को लाभांश का वितरण, एनपीए में कमी, बैंक का ऋण वितरण व वसूली, अमानतों में वृद्धि एवं रिजर्व बैंक के निर्धारित मापदण्डों में रतलाम जिला सहकारी बैंक ने 100 में से  80 अंक प्राप्त किए है। इस पर सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, आयुक्त सहकारिता मनोज पुष्प, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक  मनोज गुप्ता ने रतलाम जिले में पदस्थ महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री आलोक जैन को एक लाख एक हजार का चेक , ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया।

Ratlam District Cooperative Central Bank secured third position at the state level.

महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री जैन ने बताया कि यह  उपलब्धि बैंक के प्रशासक एवं  कलेक्टर के मार्गदर्शन में  अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से प्राप्त हुई है। इस वर्ष भी कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्य करते हुए बैंक के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से और अधिक किसानों/हितग्राहियों को लाभान्वित  करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए  प्रयास किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top