Ratlam Collector gave presentation of the district in the VC organized by NITI Aayog

Ratlam Collector gave presentation of the district in the VC organized by NITI Aayog

भोपाल- इंदौर इकोनोमिक ग्रोथ हब के संबंध में सी एस नीति आयोग  द्वारा ली गई वी सी मे कलेक्टर रतलाम ने दिया जिले का प्रेजेंटेशन

Ratlam Collector gave presentation of the district in the VC organized by NITI Aayog.

रतलाम 23 अक्टूबर/नीति आयोग द्वारा भोपाल – इंदौर रीजन को इकोनोमिक ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है। इंदौर ग्रोथ हब में रतलाम जिले को भी सम्मिलित किया गया है। सी. एस. नीति आयोग द्वारा आज वी.सी. के माध्यम से भोपाल-इंदौर रीजन के सम्मिलित जिलों के नगरीय क्षेत्र के आर्थिक विकास की रणनीति एवं रोडमेप की जानकारी जिला कलेक्टरों से प्राप्त की गई।

रतलाम जिले के विकास की रणनीति तथा इसे प्राप्त करने के लिए रोडमैप का प्रजेंटेशन कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने दिया।

  एनआईसी कक्ष में कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, जिला योजना अधिकारी श्री पाटीदार ई.ई. पीडब्ल्यूडी श्री एम. एस. चौहान, उद्यानिकी अधिकारी श्री मंगल सिंह डोडवे, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरूण पाठक, पी.डी. आत्मा श्री नर्गेस सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top