Ratlam भाजपा जिलाध्यक्ष की सजगता से 13 गरीब परिवारों के हित में हुई रजिस्ट्रियां।

Ratlam भाजपा जिलाध्यक्ष की सजगता से 13 गरीब परिवारों के हित में हुई रजिस्ट्रियां।Good work

Ratlam, due to the alertness of BJP District President, registries were done in the interest of 13 poor families.

Ratlam, due to the alertness of BJP District President, registries were done in the interest of 13 poor families.

रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष की सजगता से 13 गरीब परिवारों के हित में हुई रजिस्ट्रियां।

रतलाम से राजेश वासनवाल/दिनांक 31/07/2024, समय शाम 7:30 बजे

रतलाम: मध्य प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण योजना में शामिल धारणाधिकार अधिकार योजना में आवेदन करने वाले गरीब परिवारों को सरकारी योजना के तहत पट्टे दिए गए. सरकार का उद्देश्य गरीब परिवारों को उस जमीन का अधिकार दिलाना है जिस पर वे वर्षों से रह रहे हैं।

गरीब परिवारों ने धारणाधिकार अधिकार योजना के तहत आवेदन किया और उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा पट्टे दिए गए, जिसके बाद पट्टे के आधार पर उनका पंजीकरण भी किया गया। जिससे तीस साल की लीज से राहत मिल सके।

इस सन्दर्भ में शेष पट्टाधारक पिछले कुछ समय से अपने-अपने पंजीयन हेतु कुछ समय से शेष रहे पटटेधारी अपनी अपनी रजिस्ट्री के लिये भटक रहे थे जिसको रतलाम के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय की सजगता

से स्थानीय कलेक्टर से चर्चा कर उन्हे अवगत करते हुवे रजिस्ट्री करवाये जाने का संबंधीत अधिकारी को निर्देश दिलाया जिससे की गरीब परिवार के हित में रजिस्ट्रीया सम्पन्न हुई।.

यह मामला था

लीज धारक की रजिस्ट्री करीब 6 माह से अटकी हुई थी।

राजस्व अधिकारी की उदासीनता के कारण गरीबों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पट्टे तो मिल गए लेकिन रजिस्ट्रियों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था।

Ratlam भाजपा जिलाध्यक्ष की सजगता से 13 गरीब परिवारों के हित में हुई रजिस्ट्रियां।

इस तरह इसका समाधान निकाला गया

इस बात की जानकारी जैसे ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए रतलाम कलेक्टर श्री बाथम ने राजस्व विभाग के अधिकारी, तहसीलदार सविता राठौड़ को निर्देश दिये। इस पर तहसीलदार ने आनन-फानन में अपने अधीनस्थ अधिकारी आरआई तरूण राघुवंशी को निर्देश दिए कि कलेक्टर साहब ने आदेश दिया है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर पट्टाधारकों की रजिस्ट्री संपादित कराएं।

फिर क्या था अधिकारी और कर्मचारी दौड़ते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और सभी 13 हितग्राही की रजिस्ट्रियां संपादित की गईं।

तहसीलदार सविता राठौड़ ने अपने अधीनस्थ अधिकारी तरूण राघुवंशी को कोई न कोई बहाना बनाकर रजिस्ट्रियों पर हस्ताक्षर करने से रोक दिया था। जिससे रजिस्ट्रार कार्यालय में काफी देर से इंतजार कर रहे सरकारी योजना के हितग्राही दोपहर एक बजे तक परेशान होते रहे. 

Ratlam भाजपा जिलाध्यक्ष की सजगता से 13 गरीब परिवारों के हित में हुई रजिस्ट्रियां।

रजिस्ट्रेशन करवाने का आज आखिरी दिन था.

VENDER की ओर से जो बात सामने आई उससे पता चला कि रजिस्ट्रियां संपादित कराने का आज आखिरी दिन था क्योंकि आज रात 12 बजे संपदा 1.0 बंद हो जाएगी और संपदा 2.0 वहीं से शुरू होगी जहां ऐसा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। धारणाधिकार योजना का लाभ उठाया जा सकता है। लीज के माध्यम से रजिस्ट्रियां संपादित की जा सकेंगी।

पट्टे की रजिस्ट्री होते ही पट्टाधारक खुशी से उछल पड़ा।

पंजीकरण होते ही 13 लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। हितग्राहियों ने कहा कि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और अब वे अपने भूमि/मकान के मालिक भी बन गये हैं। मध्य प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत शहर में रहने वाले गरीब परिवारों को बहुत कुछ मिला है, चाहे वह लाडली बहना हो या पीएम आवास योजना हो, चाहे धारणाधिकार योजना । हम ऐसी सरकार और ऐसे पत्रकारों, अधिकारियों के आभारी हैं जिनके सहयोग और जागरूकता के कारण हमें हितग्राहि लाभ मिला।

Ratlam भाजपा जिलाध्यक्ष की सजगता से 13 गरीब परिवारों के हित में हुई रजिस्ट्रियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top