राधेश्याम डोडिया को रावटी शहर शिवसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
Radheshyam Dodiya was appointed as the president of the Ravti city Shiv Sena.
शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश प्रमुख सुनिल शर्मा की सहमति व आई.टी. सेल प्रदेश प्रमुख नाहर सिंह गौड़ की अनुशंसा पर रावटी जिला रतलाम म.प्र. निवासी राधेश्याम डोडिया को रावटी का शहर अध्यक्ष मनोनित किया गया।
मनोनयन जिला प्रमुख ग्रामीण कालूसिंह भाबर द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुऐ ग्रामीण जिला अध्यक्ष कालूसिंह भाबर ने बताया कि शिवसेना का विस्तार किया जा रहा है, और शीघ्र ही रतलाम जिला मुख्यालय पर जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होगें।
राधेश्याम डोडिया के रावटी शहर अध्यक्ष के पद पर मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ता एवं उनके मित्रों द्वारा हाल फुल मालाओं से स्वागत सम्मान किया राधेश्याम डोडिया का कहना है कि पार्टी की गाइड लाइन अनुसार कार्य करेंगे और पार्टी हित को सर्वोपरी मानते हुवे नये सदस्यो को भी पार्टी से अवगत करायेंगे जोडेंगे।