Pushya Nakshatra 2024: पुष्य नक्षत्र में रोशनी से जगमगाया रानीजी का मंदिर
RATLAM/ महापौर प्रहलाद पटेल ने बटन दबाकर किया विद्युत सज्जा का शुभारंभ
रतलाम 26 अक्टूबर। धानमण्डी स्थित ऐतिहासिक श्री अजब कुंज बिहारी रानीजी के मंदिर को रोशनी से जगमग किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा लगाई गई आर्कषक विद्युत सज्जा का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी व महापौर परिषद सदस्य तथा क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती सपना त्रिपाठी के साथ 25 अक्टूबर गुरूवार को पुष्य नक्षत्र के पावन अवसर पर विधिवत् पूजा-अर्चना कर तथा बटन दबाकर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर बताया कि उन्होने बताया कि ऐतिहासिक मंदिर श्री अजब कुंज बिहारी रानीजी के मंदिर का कैबिनेट मंत्री म.प्र. शासन एव विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप द्वारा जीर्णोद्धार व रंगरोगन का कार्य करवाया गया था। शहर में स्थापित महापुररूषों की प्रतिमा स्थल व ऐतिहासिक स्थल को ओर अधिक आकर्षक बनाये जाने हेतु विद्युत सज्जा का कार्य करवाया जा रहा है जिसके तहत शहर के प्राचीन रानीजी के मंदिर पर आर्कषक विद्युत सज्जा करवाई गई है ताकि मंदिर रात्री में ओर अधिक आर्कषक लगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अशोक यादव के अलावा शांतिलाल उपाध्याय, गौरव त्रिपाठी, राकेश मेहता, महेश त्रिपाठी, विपिन श्रीमाल, सुदर्शन मालवी, जैनम जैन, जगदीश व्यास, सत्यनारायण उपाध्याय, लखन बोहरा, अभिनव त्रिपाठी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे
Pushya Nakshatra 2024: पुष्य नक्षत्र करें जोरदार खरीदारी
पुष्य नक्षत्र करें जोरदार खरीदारी बाजार में विक्रेता अपने पुरे उत्साह के साथ ग्राहको का स्वागत करने को तैयार है पुष्य नक्षत्र के पूर्व विक्रेता अपनी दुकान में सारा सामान रख लेते है एवं ग्राहको को नये व सुगमता से खरीदारी करने का सुअवसर भी प्रदान करते है इस दिन बहूत ज्यादा खरीदारी होती है जिससे शुभ माना जाता है ज्यादातर ग्राहक सोना चांदी वाहन की खरीदारी करते हैै।
Pushya Nakshatra 2024