म.प्र. के इस जिले में बनेगा पीएम मित्रा पार्क
PM Mitra Park will be built in this district of MP
Ratlam/ MP./ उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रतलाम के समीप धार जिले में बदनावर के निकट पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन होने वाला है। इस पार्क से करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। वहीं रतलाम का औद्योगिक क्षेत्र अद्भुत होने वाला है। समय के साथ रतलाम आगे बढ़ रहा है। रतलाम ऐसे ही आगे बढ़ना चाहिए, लगातार हम काम करते जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार बहुत सारी सौगातें लेकर आई है। पार्वती-काली सिंध-चंबल राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना से हम रतलाम जिले के एक-एक गांव और खेत तक पानी पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों को सोलर पावर पंप देंगे। इससे किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए खुद बिजली पैदा करेंगे।
PM Mitra Park will be built in this district of MP सोलर पंप के जरिए हम किसानों को बिजली बिल से हमेशा के लिए मुक्ति दिला देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सहायता की सबसे ज्यादा जरूरत गरीबों को होती है। अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक के फ्री इलाज के साथ-साथ बड़े शहर में इलाज के लिए ले जाने के लिए हमारी सरकार एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर सेवा मुफ्त में उपलब्ध करायेगी।
PM Mitra Park will be built in this district of MP उन्होंने कहा कि राहवीर योजना के तहत सड़क में घायल पड़े किसी व्यक्ति को निकटतम अस्पताल तक पहुंचाने पर हमारी सरकार उस घायल का डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज करायेगी और उसे अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मानवता को प्रतिस्थापित करने वाली योजना है। हम सबके कल्याण की चिंता कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार अगले 3 साल में 2.5 लाख शासकीय पदों पर भर्ती करेगी। अगले तीन साल में पुलिस विभाग के 22 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार आधारित उद्योग लगाने पर हम निवेशक को मदद मुहैया कराने के अलावा अपने उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर ऐसे उद्योगपतियों को 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से प्रोत्साहन राशि देंगे।
PM Mitra Park will be built in this district of MP यह राशि उस स्थानीय व्यक्ति को दी जाएगी, जिसे रोजगार पर रखा गया है। हर गरीब को पक्की छत उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको पक्का मकान बनाकर देंगे।
PM Mitra Park will be built in this district of MP कोई भी पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा। लाड़ली बहनों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली दीपावली की भाईदूज से हमारी सरकार लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह राशि देगी। साल-दर-साल बढ़ाते हुए लाड़ली बहनों को दी जाने वाली यह राशि 3000 रुपये प्रतिमाह तक कर दी जाएगी।
कार्यक्रम को रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती अनीता चौहान नागर सिंह चौहान एवं रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर ने भी संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों के संबंध में अपनी मांगें रखीं। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जनजातीय परंपरा की पहचान पगड़ी, बंडी, चांदी का कड़ा पहनाकर और तीर-कमान देकर पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया।
PM Mitra Park will be built in this district of MP इस मौके पर सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व सासंद श्री गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री प्रदीप पाण्डेय, विप्लव जैन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।