On America’s 50 percent tariff, Shashi Tharoor said that India should also impose 50 percent tariff on America.
अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ पर शशि थरूर ने कहा कि भारत को भी अमेरिका पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए।
अमेरिका के 50प्रतिशत टैरिफ भारत पर लगाये जाने के बाद पुरे भारत देश के नागरीको सहित नेता सांसद भी इस बात का विरोध कर रहे है कि एक और भारत को अमेरिका अपना दोसत बताता है दुसरी और भारी भरकम टैरिफ लगा रहा है जो न्यायोचित नही होकर दोहरे मापदण्ड को दर्शाता है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका के टैरिफ पर आपत्ति लेते हुवे कडे शब्दो में अमेरिका को नसीहत देते हुवे कहा की भारत को अमेरिका पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा देना चाहिये ।

सांसद शशि थरूर ने यह भी कहा कि भारत का अमेरिका के साथ 90 अरब के डाॅलर का व्यापार है हमे डरने की जरूरत नही है। अमेरिका हम पर टैरिफ लगाये तो हमे भी 50 प्रतिशत अमेरिका पर टैरिफ लगा देना चाहिये।
अमेरिका हमे किसी भी कीमत पर डरा धमका नही सकता और ना ही डरने की जरूरत है। भारत अमेरिकी उत्पादो पर 17 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो हमे रूकने की आवश्यकता नही है हम भी 50प्रतिशत टैरिफ लगा दे। यह भी कहा कि अमेरिका को भारत से रिश्ता नही चाहिये तो ’भारत को भी आवश्यकता नही है अमेरिकी रिश्ते की।
शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका दोहरे मापदंड वाली नीति के साथ चीन को राहत दी जा सकती है तो भारत ही निशाने पर क्यों। यह दबाव की राजनीति है।
