Notification issued regarding the election of Red Cross Society in Ratlam dated 25th August 2025
Ratlam/ रेडक्रास सोसायटी के सभापति, उप सभापति तथा कोषाध्यक्ष एवं सदस्यो के निर्वाचन दिनांक 25 अगस्त 2025 के संबंध में अधिसूचना जारी
रतलाम 4 अगस्त 2025/ जिला रेडक्रास सोसायटी के निर्वाचन के लिए आज 4 अगस्त को कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी श्री राजेश बाथम ने निर्वाचन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना अनुसार 25 अगस्त 2025 को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा रतलाम के जिला शाखा कार्यकारिणी समिति में सभापति, उप सभापति तथा कोषाध्यक्ष एवं सदस्यो के निर्वाचन की प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से सम्पन्न होगी।
Notification issued regarding the election of Red Cross Society in Ratlam dated 25th August 2025
निर्वाचन हेतु उम्मीदवारों से नामांकन पत्र 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्राप्त किए जाऐगें। प्राप्त नामांकन पत्रो की संवीक्षा दोपहर 12:00बजे से 12ः15 बजे तक की जाएगी। नाम वापसी हेतु आवेदन दोपहर 12:15 से 12:45 बजे तक दिया जा सकता है। मतदान दोपहर 01:30 बजे से 04:00 बजे तक होगा। मतगणना मतदान के पश्चात की जाएगी। ततपश्चात मतगणता परिणाम घोषित किए जाएगें।
सभी मतदाताओ/रेडक्रास सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना पहचान परिचय पत्र/आधार कार्ड के साथ आमसभा की बैठक में उपस्थित रहें।