Nikshay Mitra Abhiyan distributed 100 food baskets by IPCA Laboratory

Nikshay Mitra Abhiyan distributed 100 food baskets by IPCA Laboratory निक्षय मित्र अभियान IPCA लैबोरेट्री द्वारा 100 फुड बास्केट वितरित

Nikshay Mitra Abhiyan distributed 100 food baskets by IPCA Laboratory

Nikshay Mitra Abhiyan distributed 100 food baskets by IPCA Laboratory

निक्षय मित्र अभियान अंतर्गत IPCA लैबोरेट्री संचालक द्वारा 100 फुड बास्केट प्रदान की गई

अब तक 401 लोग बन चुके हैं निक्षय मित्र

रतलाम 04 फरवरी 2025/ रतलाम जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय भारत शिविर अभियान अंतर्गत टीबी से बचाव के लिए सघन गतिविधिया एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिए जाने की अपील की है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ. एम.एस. सागर बताया कि जिले के टीबी मरीजों के लिए अतिरिक्त पोषण सहायता 100 फूड बास्केट वाइस प्रेसिडेंट #IPCA लेबोरेटरी श्री दिनेश सियाल रतलाम और प्रशासकीय अधिकारी श्री विक्रम कोठारी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष गुप्ता द्वारा जिला क्षय केंद्र रतलाम को प्रदाय की गई है। जिले के टीबी मरीजों को फूड बॉस्केट देकर अतिरिक्त पोषण सहायता दी जाएगी।

डॉ. अभिषेक अरोरा जिला क्षय आधिकारी ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों को अब हर माह 1000 रुपए की राशि उनके खातों में प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता के लिए निक्षय मित्र योजना चलाई जा रही है।

इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से टीबी के मरीजों को उचित पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए फूड बॉस्केट (5 किलो आटा, 1 किलो तुअर दाल, 1 किलो मूंगफली, 1 किलो चना ) हाई प्रोटीन डाइट जिला क्षय केंद्र में प्रदान कर सकते हैं। इस प्रकार प्राप्त होने वाली फूड बॉस्केट टीबी के पॉजिटिव मरीजों को हर माह  सीधे प्रदान की जा रही है।

टीबी के उपचार के लिए मरीज को प्रोटीनयुक्त पोषण आहार मिलना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य को सुचारू रूप से चलाये जाने में इफका अपनी भुमिका निभा रहा है।

Nikshay Mitra Abhiyan distributed 100 food baskets by IPCA Laboratory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top