लोक सेवा प्रकरण समय सीमा बाहर होने पर गुजरबर्डिया सचिव निलंबित
Negligence in work Gurjarbardia sachiv suspended
रतलाम 28 अगस्त/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जावरा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत योजना एवं सांख्यिकी विभाग की सेवा 18.7 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र हेतु ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया तह. जावरा में आवेदकों द्वारा आवेदन किये गये थे, किन्तु पदाभिहित अधिकारी ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया सचिव दशरथ सिंह द्वारा समय सीमा में निराकरण नहीं किये गये थे।
Negligence in work Gurjarbardia sachiv suspended
अतः पदीय दायित्वों का सम्यक् रूप से निर्वहन नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाकर वर्णित आवेदनों का समयसीमा में निराकरण नहीं किये जाने के कारण दशरथ सिंह, सचिव ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया जनपद पंचायत जावरा को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) (क) के तहत् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जावरा नियत किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान सचिव श्री दशरथ सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।